दुर्ग में घोषणा पत्र के लिए संभागीय समिति की बड़ी बैठक…संभाग प्रभारी सवन्नी बोले-भाजपा की जीत तय, संगठनात्मक काम समय-सीमा में पूरा करें

भिलाई। दुर्ग भाजपा की घोषणा पत्र समिति की संभागीय स्तरीय बैठक जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, घोषणा पत्र निर्माण समिति के प्रदेश सहसंयोजक एवं विधायक शिवरतन शर्मा, संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, मधुसूदन यादव, प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।

बैठक मे वरिष्ठ नेताओं के द्वारा घोषणा पत्र पेटिका का विधानसभावार वितरण किया, जिसे लेकर आम जनमानस के बीच ले जाया जाएगा और उनके सुझावों को उसमें संग्रह किया जाएगा। बैठक में आगामी विजय संकल्प यात्रा की तैयारी लेकर विचार विमर्श हुआ। बैठक के अंत में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न दायित्व का निर्वाह करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता दिवंगत लीलाराम भोजवानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी समर पर उतर चुकी है। यह संभाग स्तरीय बैठक चुनावी घोषणा पत्र को लेकर है हर पार्टी चुनाव के पूर्व अपनी घोषणापत्र का निर्माण करती है। घोषणा पत्र पेटिका में आमजनों, बुद्धिजीवी वर्ग, महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं, किसान, मजदूर, खिलाड़ी, मितानिन, युवा, छात्र सभी से सुझाव को संकलित कर अपनी घोषणापत्र का निर्माण करेगी। शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा 2018 के चुनाव में जो घोषणा पत्र 36 बिंदु का बनाया था वह पूरी तरह झूठ का पुलिंदा था जो पूरी तरह प्रमाणित है, श्री शर्मा ने आगे कहा कि आगामी सितंबर माह में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विजय संकल्प यात्रा निकाली जाएगी, जो दो क्लस्टर मे निकाली जाएगी। दंतेवाड़ा से निकाले जाने वाली विजय संकल्प यात्रा बिलासपुर दुर्ग संभाग में पहुंचेगी इन संभाग में आने वाले विधानसभा में एक बड़ी आमसभा साथ ही स्वागत सभा का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ विजय संकल्प यात्रा का समापन बिलासपुर में एक बड़ी जनसभा जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख उपस्थिति में संपन्न होगी। इसी वक्त से सब तैयार हो जाए और आने वाले 90 दिन पूरी तरह पार्टी के लिए समर्पित रहे।

भाजपा संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने 21 विधायक प्रत्याशियों की घोषणा कर अपने आप को पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग लिया है। इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है सबसे बड़ा उदाहरण सुकमा के एसपी के द्वारा अपने थानेदारों को पत्र लिखा गया जिसमें कहा गया था कि आने वाले समय में विवाद की स्थिति तय है और इसका जीता जागता उदाहरण वर्तमान में जब धर्म परिवर्तन व्यक्ति की मृत्यु होती है तो आदिवासी समाज उसकी अंतिम क्रिया को सामाजिक परंपरा के अनुरूप करने से मना कर देता है जिससे विवाद की भी स्थिति पैदा हो रही है बघेल सरकार ने 26% ओबीसी आरक्षण पास किया और कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस नेता कुणाल शुक्ला हाई कोर्ट में परिवाद दायर कर उस पर स्टे लेता है और उसे कांग्रेस पार्टी सम्मानित करते हुए कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में एक विभाग का अध्यक्ष बना देते हैं और उसे डेढ़ लाख रुपए महीने की सैलरी प्रदान करते हैं। ये कांग्रेस की धोखेबाजी का प्रमाण है। उन्होंने संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलावार जिलाध्यक्षो से सवाल-जवाब कर विश्लेषण किया तथा आगामी कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए संपादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।
आयोजित बैठक को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जिला संयोजिका घोषणा पत्र समिति रमशिला साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, बृजेश ब्रिजपुरिया, महेश गागडा, दयालदास बघेल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं डौंडीलोहारा विधानसभा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर, मानपुर मोहला भाजपा प्रत्याशी संजीव शाह, रमेश पटेल, अशोक साहू, ओमप्रकाश जोशी, कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, घोषणा पत्र समिति जिला सदस्य डॉ. राहुल गुलाटी सहित दुर्ग,भिलाई, बेमेतरा, बालोद, कवर्धा, खैरागढ़-छुईखदान -गंडई, मानपुर -मोहला राजनांदगांव के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में RTE के तहत छात्रों की चयन प्रक्रिया...

चयनित विद्यार्थियों को एसएमएस से मिलेगी सूचना एक जून से 30 जून तक लेना होगा प्रवेश बची सीटों के लिए 1 से 8 जुलाई तक पुनः...

झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान...

गिरिडीह , झारखंड। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी बनाए गए हैं। यहाँ वह लगातार...

CG – मामूली सी विवाद में 10 साल के...

मामूली सी विवाद में 10 साल के बच्चे ने मौत को लगा लिया गले डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हैरान करने वाली घटना सामने...

छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक घोषित: ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति...

रायपुर। भारत सरकार द्वारा ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के सम्मान में 21 मई को...

ट्रेंडिंग