भिलाई। आज भिलाई में भाजपा के दिग्गज नेता इकट्ठा हो रहे हैं। आज नेहरू नगर बायपास किनारे स्थित चौहान इंपेरियन एंड रिसॉर्ट में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रखी गई है।
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय डी. पुरंदेश्वरी शामिल होने वाली हैं। उनके साथ प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नवीन से लेकर संगठन के आला नेता इस बैठक में शामिल होने आ रहे हैं।
भाजपा कोर ग्रुप के नेता भी बैठक में शामिल होकर अपनी बातें रखेंगे। चूंकि, राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद ये पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। जिसमें प्रदेशभर के भाजपा नेता शामिल होंगे।
बताया गया कि, बैठक में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से लेकर संगठन के नेता शामिल होने जा रहे हैं।