दुर्ग शहर में भाजयुमो का आक्रोश: सरकार से बेरोजगार भत्ता मांगने पहुंचे कलेक्टोरेट…जिलाध्यक्ष जितेंद्र बोले-बेरोजगारों के साथ सरकार ने किया वादाखिलाफी

भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा दुर्ग शहर के संयुक्त मंडल के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों युवाओं को नौकरी देने व 2500₹ बेरोजगारी भत्ता देने के वादाखिलाफी करने के विरोध में भूपेश सरकार के ख़िलाफ़ विधानसभा स्तरीय रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदेश की भुपेश बघेल सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया शहर के चारो मंडल अंतर्गत कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में अग्रसेन चौक से निकाली गई।

रैली में युवाओ ने आर्कषक ढंग से मैं बेरोजगार हु मुझे नौकरी दो लिखा टी शर्ट पहने हुए आमजन को कांगेस सरकार की वादाखिलाफी की जानकारी देते बढ़ते रहे ततपश्चात तहसील कार्यालय पहुँचते ही कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए काफी देर तक प्रदर्शन कर मौके पर मौजूद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी,जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,

पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर सहित प्रदर्शन में उपस्थित नेताओ ने राज्य सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि भुपेश सरकार एक तरफ जंहा शराब कोचियों को संरक्षण दे रही है तो दूसरी तरफ युवाओ को गोबर बीनने के लिए कह रही है और होर्डिंग में सरकार प्रचार करती है 5लाख को नौकरी दिया जबकि विधानसभा में 20 हजार नौकरी देने की बात स्वीकार करते है

इस प्रकार सरकार खुलेआम झूठ बोल रही है जबकि उन्होंने चुनाव पूर्व अपने घोषणापत्र में ढाई हजार रुपया प्रतिमाह देने का वादा किया था जो पूरा नही किया है इसी मुद्दे लेकर भाजयुमो अब सरकार को सड़क से सदन तक जवाब मांग रही है।


भाजयुमो के विधानसभा स्तरीय घेराव में प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री उषा टावरी जी,जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा जी,महामंत्री ललित चंद्राकर,नटवर ताम्रकार, पूर्व महापौर चन्द्रिका चंद्राकर,जिला मंत्री दिनेश देवांगन,शिव चंद्राकर, जिला अध्यक्ष नितेश साहू, जिला महामंत्री तेखन सिन्हा,

गौरव शर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जीत हेमचंद यादव, मनोज शर्मा,मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, महामंत्री सुनील अग्रवाल, देवनारायण चंद्राकर, बंटी चौहान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री मुकेश सोनकर, राहुल दीवान, राहुल तिजील,

गंजपारा सदर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष – दीपक सिन्हा,कन्हैया देवांगन,राजा यादव,महामंत्री ईश्वर देवांगन,अनिकेत यादव,शुभम साहू,गोपा पटेल,प्रेम साहू,विनय साहू, दीपेश निर्मलकर, राजेश साहू, निरंजन दुबे, हिमांशु सिंह शुक्ला, रवि यादव, पवन ढीमर, राहुल सोनकर, प्रेम जैन, राकेश देवांगन, कुंदन साहू,

अनिल साहू, महेन्दर यादव,खुमान देवांगन,अभिनव शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मौसमी ताम्रकार महामंत्री अंजू तिवारी, सहित सभी पदाधिकारियों और आकाश दुबे, दुलेश्वर सिन्हा, दिव्य रूसिया,हेमंत नेमा,धर्मेंद्र यादव,पुनीत बघमार अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BSP फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट FBWP ने कमीशनिंग के...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट वित्त वर्ष 2024-25 में साबरमती वेल्डिंग प्लांट से 260 मीटर रेल पैनल के 4 रेक रेलवे को भेजे गए। सेल-भिलाई...

बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्कर गैंग...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों पर कड़ा प्रहार किया...

प्रशासनिक सेवा के प्रतिभागियों के लिए रायपुर जिला प्रशासन...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अखिल भारतीय व राज्य प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे स्थानीय युवाओं...

दुर्ग – अब तक 3130 डाक मतपत्र प्राप्त हुए,...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं, दिव्यांग, 85 प्लस मतादाताओं एवं अनिवार्य सेवा...

ट्रेंडिंग