मदर्स डे पर BJP पार्षद रिकेश की शानदार पहल: रामनगर की बेटियों के लिए शुरू की फ्री गैस कनेक्शन स्कीम…भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और पूर्व सीएम रमन ने सराहा, कहा-वेलडन रिकेश, इसी काम की जरूरत है

भिलाई। 8 मई मदर्स डे के अवसर पर भाजपा पार्षद रिकेश सेन ने अच्छी पहल की है। रामनगर की बेटियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। जिनके घर में घरेलू गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें फ्री में कनेक्शन दिया जाएगा। इसका नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय गैस कनेक्शन योजना दिया है। इस योजना को भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के हाथों में उन्होंने कराया। दोनों ने रिकेश की इस योजना की सराहना की और वेलडन रिकेश तक कहा।

प्रदेश भाजपा दफ्तर कुशभाऊ ठाकुरे परिसर में डी. पुरंदेश्वरी व पूर्व सीएम रमन ने उनकी इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि, रिकेश सेन बढ़िया काम कर रहे हैं। यह प्रेरणा देने वाली पहल है। वेल्डन रिकेश, इसी काम की जरूरत है। दरअसल, रिकेश सेन इससे पहले भी एक योजना शुरू कराए हैं, जो अब भी संचालित है। वार्ड की जिस भी मजदूर की बेटी की शादी होगी, उसे पार्षद रिकेश सेन देंगे निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन देंगे। रिकेश सेन की पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर घरेलू गैस कनेक्शन की यह दूसरी योजना है। पहली योजना में दे रहे है।154 अपने वार्ड रामनगर के परिवारों को निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दे चुके हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने आज पंडित दीनदयाल उपध्याय के नामकरण से दूसरी घरेलू गैस योजना शुरू की। इस गैस योजना के अंर्तगत वार्ड 26 रामनगर के उन निवासरत मजदूरों को लाभ मिलेगा, जो मजदूरी करते हैं। जिनकी बेटी की शादी होगी। उन्हें घरेलू गैस योजना का लाभ मिलेगा।

रिकेश सेन ने इस योजना के बारे में बताया कि मेरे वार्ड की बेटी जहां भी ससुराल जाए अगर उस घर मे गैस ना हो तो उसे इस गैस कनेक्शन के माध्यम से राहत मिल सके। रिकेश सेन ने बताया कि उनकी यह दूसरी योजना है। पहली योजना के अंर्तगत उन सभी वार्ड के निवासी जो आज भी चूल्हे में खाना बनाते है।और जिन्हें उज्जवला गैस का लाभ नही मिल पाया है। ऐसे 154 लोगो का आवेदन आया है। जिनको गैस कनेक्शन देने की शुरुआत डॉक्टर रमन सिंह के हाथों 6 अप्रैल पार्टी के स्थापना दिवस के दिन शुरुआत हो गई। जिसके तहत लगातार गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।

अब आज पंडित दीनदयाल उपध्याय के नाम से ही दूरी योजना का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेशप्रभारी माननीया डी. पुरंदेश्वरी, सह-प्रभारी नवीन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष श्रीविष्णु देव शाय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमनसिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री पवन शाय, प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्वमंत्री महेश गागड़ा, पूर्व युवा मौर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंह, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, गौरी शंकर श्रीवास प्रदेश उपध्यक्ष किसान मोर्चा के करकमलों से दो नवविवाहितों को देकर शुभारंभ किया गया।

इस पर डी.पुरंदेश्वरी ने रिकेश सेन की तारीफ करते हुए कहा कि रिकेश बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। निश्चित रूप से इनका प्रयास सफल है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा रिकेश की कार्य शैली एक अच्छे जनप्रतिनिधियों की पहचान है। रिकेश सेन का यह पहला अच्छा प्रयास नहीं, इससे पहले भी रिकेश ने कई रचनात्मक और सामाजिक कार्यक्रम किये हैं। सेन समाज को भी रिकेश एक नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। धरमलाल कौशिक जी ने कहा रिकेश की कार्यशैली बहुत ही अदभुत है। छोटे से पद पर इतना अच्छा कार्य करते हैं। रिकेश को भगवान इतनी शक्ति दे कि रिकेश और बढ़चढ़कर अच्छा कार्य करें।प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेवशाय ने रिकेश को और वार्डवासियों को शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की वोटर्स से किया...

नगर निगम द्वारा घर-घर और दुकानों में मतदाताओं को बांटे विनती-गेलोली पाम्पलेट दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग में...

7 तारीख को वोट देने के बाद दुकानों में...

भिलाई। लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को प्रेरित करने भिलाई निगम की पहल पर शहर भर के कई व्यापारियों ने शानदार फैसला लिया है।...

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट ने...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट ने भिलाई नगर निगम के पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में...

ट्रेंडिंग