यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रमोद राय: प्रोस्टेट और किडनी के मरीजों के लिए ईश्वर का रूप हैं डॉ. प्रमोद राय, हजारों मरीजों को दिया नया जीवनदान

भिलाई। डॉक्टर को हमेशा से ईश्वर का एक रूप माना गया है। पिछले कुछ वर्षों में मेडिकल क्षेत्र में आई व्यावसायिकता और प्रतिद्वंदिता के चलते कुछ डॉक्टरों और हॉस्पिटल्स की छवि धूमिल हुई है। बावजूद मरीज को जब कुछ नहीं सूझता तो उसे भगवान के रूप में डॉक्टर ही याद आते हैं। आज भी ऐसे डॉक्टरों की कोई कमी नहीं जिन्होंने मानव सेवा को ही अपना जीवन का उद्देश्य बनाया है। ऐसे ही डॉक्टरों में एक नाम है डॉ. प्रमोद कुमार राय। बीएसपी द्वारा संचालित सेक्टर-9 स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में वे यूरोलॉजिस्ट हैं।

वर्ष 2005 में बीएसपी हॉस्पिटल ज्वाइन करने वाले डॉ. राय ने पिछले 16 वर्षों में प्रोस्टेट और किडनी से संबंधित हजारों मरीजों का इलाज एवं ऑपरेशन कर उन्हें नया जीवनदान दिया है। बीएचयू से एमबीबीएस और एमएस की डिग्री लेने वाले डॉ.राय ने न्यू दिल्ली से एमसीएच की डिग्री ली है। उन्होंने इंदौर से एमबीए भी किया है।

डॉ.राय प्रोस्टेट और किडनी से संबंधित बीमारियों का जिक्र करते हुए बताते हैं कि इनमें स्टोन का बनना एवं कैंसर होने की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यूरिन के रास्ते में स्टोन बन जाना, किडनी में स्टोन बनना, कैंसर हो जाना, साथ ही कई जन्मजात बीमारियां से ग्रसित मरीज बढ़ रहे हैं।

डॉ.राय का स्पष्ट कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में इस तरह की बीमारियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। न केवल भिलाई शहर बल्कि देश के सभी बड़े शहरों में यह बीमारी अब कॉमन होने लगी है।


प्रोस्टेट और किडनी में स्टोन होने का प्रमुख कारण बताते हुए डॉ.राय का कहना है कि जितनी ज्यादा गर्मी पड़ेगी उतने ज्यादा स्टोन बनेंगे। क्योंकि गर्मी ज्यादा होने से शरीर से पसीना बहुत निकलता है। लोग उस मात्रा में पानी का सेवन नहीं करते। प्रोस्टेट कैंसर का जिक्र करते हुए डॉ.राय ने बताया कि जिन जगहों पर कोयले से संबंधित इंडस्ट्रीज हैं वहां के लोगों में यह बीमारी देखने मिल रही है।

डॉ. राय ने बताया कि जनरल प्रोस्टेट, बीपीएच प्रोस्टेट, कैंसर प्रोस्टेट, पेशाब के रास्ते में संकुचन आदि ऐसी बीमारियां हैं जो सभी को अपनी चपेट में ले रही हैं। खासकर गरीबों में यह बीमारियां ज्यादा हो रही हैं।

इन बीमारियों से किस तरह बचा जाए इस संबंध में डॉक्टर राय का कहना है कि पानी खूब पीएं। थोड़ी थोड़ी देर में पानी पीते रहे। बाहर के खाने से बचें। समय-समय पर अपनी जांच करवाते रहें। डॉ राय का कहना है कि इन बीमारियों का समुचित इलाज सेक्टर-9 हॉस्पिटल में है। ऑपरेशन से संबंधित सारी सुविधाएं यहां पर हैं।

बीएसपी प्रबंधन पूरा सहयोग करता है। इलाज करने के तरीके में अपडेट आते रहते हैं। उनका प्रयास रहता है कि वह मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा दे सकें ताकि उनका जीवन बचाया जा सके।

पिता को नया जीवनदान दिया है डॉ.राय ने : विभा झा

के एच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल एवं सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विभा झा ने डॉ. राय को ईश्वर का अवतार बताया है। हाल ही में उनके वयोवृद्ध पिता आर एन झा के प्रोस्टेट का सफलतापूर्वक ऑपरेशन डॉ. राय ने ही किया। 85 वर्षीय श्री झा पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। जॉच के बाद डाक्टरों ने उनके प्रोस्टेट में कैंसर घोषित कर दिया था। डॉ. राय ने कैंसर का सफलतापूर्वक इलाज करके उन्हें नया जीवन दिया है।

विभा झा का कहना था कि आज के युग में भी ऐसे डॉक्टर हैं जो भगवान का ही रूप है। डॉ राय ने अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके पिता का इलाज किया। वे उनके परिवार के लिए ईश्वर बनकर आए। डॉक्टर राय और उनके पूरे स्टाफ ने इन 10 दिनों में पारिवारिक माहौल दिया।

पिता की जब छुट्टी हुई और वे एक बुके लेकर आभार व्यक्त करने पहुंची तो डॉ. राय ने उसे लेने से इंकार कर दिया। डॉ राय का कहना था कि आपके पिता मेरे दादा के समान हैं। मैं अपने को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे उनका इलाज करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विभा झा का कहना था कि आप जैसे डॉक्टरों के कारण ही मेडिकल क्षेत्र में लोगों का विश्वास बना हुआ है। सेक्टर- 9 हॉस्पिटल को आप जैसे डॉक्टरों की ही जरूरत है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने तेज...

दुर्ग। जैसे जैसे लोकतंत्र का महापर्व सात मई नजदीक आ रहा वैसे वैसे कांग्रेस के दुर्ग लोकसभा के युवा एवं कर्मठ प्रत्याशी राजेंद्र साहू...

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर मे रिसाली में निकली भव्य...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लोग...

BSP वर्कर्स यूनियन की बैठक में सभी कर्मचारियों ने...

भिलाई। बीएससी वर्कर्स यूनियन ने अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन के केन्द्रीय कार्यालय में बैठक कर सर्वसम्मति से सांसद विजय...

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रादेशिक सम्मेलन संपन्न…...

शिवप्रकाश बोले- कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया, मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगो की गरीबी से बाहर निकाला रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार...

ट्रेंडिंग