छत्तीसगढ़ में BJP ने जारी की कैंडिडेट्स की चौथी और अंतिम सूची: अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को मिला मौका… जानिए बाकि 3 सीट में किसे मिला चांस?

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में अंबिकापुर से राजेश अग्र‍वाल, बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को टिकट दिया गया है।

देखिये लिस्ट :-