BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने MLA छन्नी साहू से बातचीत कर पूछा उनका हालचाल… कल विधायक पर हुआ था हमला; कानून व्यवस्था पर साव ने उठाया सवाल

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव ने आज खुज्जी विधायक छन्नी साहू से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना। साव ने विधायक साहू से उनके साथ हुए चाकूबाजी की घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने और समाज कार्य में इसी ऊर्जा और शक्ति के साथ डटे रहने के लिए कहा। साव ने कहा कि आप छत्तीसगढ़ की बेटी हो, छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मैं आपके साथ हूं।

साव ने कहा कि मैंने उनसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाते नहीं, एक भाई के नाते बहन की चिंता की है। छन्नी साहू छत्तीसगढ़ महतारी की बेटी है। इस हमले से उनका समाज सेवा में उनका हौसला कम न हो, इसलिए उनको संबल दिया। इससे उन्हें ताकत मिलेगी। साव ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो गई है। महिला विधायक ही सुरक्षित नहीं है, इससे आप सोच सकते हैं कि प्रदेश की बहन-बेटियां किस हाल में होंगी। प्रदेश के गांव-गांव में खुलेआम शराब बिक रही है। कांग्रेस ने इस शांत प्रदेश को उड़ता छत्तीसगढ़ बना दिया है। युवा होश में नहीं, नशे के आगोश में हैं। प्रदेश के युवाओं को जिंदा लाश बनाने का काम ये लबरा भूपेश सरकार ने किया है।

गौरतलब है कि रविवार को खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में रविवार शाम जोधारा गांव पहुंची थी। जहां आस पास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान एक शराबी युवक ने विधायक पर जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पीएसओ और सुरक्षाकर्मियों ने शराबी को पकड़ा और उसे वहां से बाहर लेकर गए। इस घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। घायल विधायक छन्नी साहू को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनकी प्राथमिक इलाज की गई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक…...

The lover had come to meet his married girlfriend अंबिकापुर। एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। महिला के पति...

सुशासन तिहार: CG में आवेदनों के निराकरण में धमतरी...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में आम जनता की शिकायतों एवं मांगों के त्वरित समाधान के लिए ‘सुशासन तिहार’...

छत्तीसगढ़ को केंद्र की बड़ी सौगात : IIT भिलाई...

रायपुर: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट बैठक में आज छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी घोषणा हुई। आईआईटी भिलाई...

CGBSE बोर्ड रिजल्ट LIVE: 10वीं-12वीं बोर्ड का परिणाम जारी,...

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने आज दोपहर 3 बजे सीजीबीएसई कक्षा...

ट्रेंडिंग