Bhilai Times

BJP मनायेगी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम: दुर्ग जिले में हुई प्रभारियों की हुई नियुक्ति… मोदी के जन्मदिन से लेकर गाँधी जयंती तक होंगे विशेष आयोजन

BJP मनायेगी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम: दुर्ग जिले में हुई प्रभारियों की हुई नियुक्ति… मोदी के जन्मदिन से लेकर गाँधी जयंती तक होंगे विशेष आयोजन

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी-शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे 15 दिन की अवधि को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाना है। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के प्रत्येक संगठन जिला में जनता के लिए विभिन्न सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, उक्त कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की सहमति से जिला कार्यक्रम प्रभारी संतोष सोनी ने विधानसभा प्रभारियों एवं एकल कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति की है जिसके तहत दुर्ग शहर विधानसभा हेतु अनुप गटागट, साजन जोसफ एवं शिवेंद्र परिहार, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा हेतु नीलेश अग्रवाल, डॉ अनिल साहू एवं मुकेश बेलचंदन, अहिवारा विधानसभा हेतु विनायक ताम्रकार, के के खेलवार एवं अश्वनी टण्डन, पाटन विधानसभा हेतु मनोज शर्मा व धनराज साहू, साजा विधानसभा हेतु जयसिंह राजपूत, अजय उमरे एवं नवीन जैन को विधानसभा का क्रमशः प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है।

रक्तदान कार्यक्रम हेतु जिला प्रभारी जीत हेमचंद यादव, सह प्रभारी दिव्या कलिहारी व मुकेश सोनकर, पिछड़ा वर्ग व श्रमिक सम्मन कार्यक्रम जिला प्रभारी गजेंद्र यादव, सह प्रभारी रूप सिन्हा, स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम जिला प्रभारी अलका बाघमार सह प्रभारी डॉ आदर्श त्रिवेदी, डॉ मानसी गुलाटी व बानी सोनी, बस्ती संपर्क कार्यक्रम हेतु जिला प्रभारी दिव्या कलिहारी सह प्रभारी गायत्री वर्मा व जया राजपूत, पं. दीन दयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम जिला प्रभारी दिनेश देवांगन, सह प्रभारी राहुल पण्डित व तेखन सिन्हा स्वच्छता अभियान व गांधी – शास्त्री जयंती कार्यक्रम प्रभारी दीपक चोपड़ा, सह प्रभारी नरेश तेजवानी व नवीन पवार, बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम जिला प्रभारी नितेश साहू, सह प्रभारी केवल देवांगन, आयुष्मान योजना कार्यक्रम जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत, सह प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है जो मण्डल अध्यक्षों के साथ समन्वय व सहमति बनाकर प्रत्येक मण्डल में सेवा पखवाड़ा के समस्त कार्यक्रमों को बढ़ चढ़ कर आयोजित करवाएंगे। समस्त कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रभारी संतोष सोनी व सह प्रभारी बी के द्विवेदी व धर्मेंद्र यादव समन्वय स्थापित करेंगे ।

इसी तारतम्य में आज जिला भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री ललित चंद्राकर व सुरेंद्र कौशिक, जिला प्रभारी संतोष सोनी, सह प्रभारी बी के द्विवेदी व धर्मेंद्र यादव, जिला मंत्री आशीष निमजे व दीपक चोपड़ा, भाजपा नेता दिनेश देवांगन, शिवेंद्र परिहार, नीलेश अग्रवाल, अनूप गटागट, विनायक ताम्रकार, साजन जोसफ, जितेंद्र सिंह राजपूत, पप्पू त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।


Related Articles