Bhilai Times

घोषणा पत्र बनाने के लिए भाजपा मांगेगी सुझाव: कल दुर्ग में इस जगह आम नागरिक सुझाव पेटी में डाल सकते है अपना विचार

घोषणा पत्र बनाने के लिए भाजपा मांगेगी सुझाव: कल दुर्ग में इस जगह आम नागरिक सुझाव पेटी में डाल सकते है अपना विचार

दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा चुनाव भाजपा घोषणा पत्र समिति के संयोजक मनोज अग्रवाल, सहसंयोजक अजय वर्मा, अरुण सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी हो इस उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों के पास पहुंचकर उनसे घोषणा पत्र के संबंध में सुझाव आमंत्रित कर रही है। मण्डल अध्यक्ष मदन वाढ़ई ने बताया कि घोषणा पत्र के संबंध में दुर्ग के नागरिकों एवं आमजनों से दिनांक 25 अगस्त 2023, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे श्रीराम चौक, इन्दिरा मार्केट दुर्ग मेंभाजपा के माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, जिला घोषणा पत्र समिति की संयोजिका रमशिला साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी मंडल महामंत्री श्याम शर्मा एवं कृष्ण निर्मलकर ने दी।


Related Articles