World Blood Donor Day: आशीर्वाद ब्लड बैंक में कल रक्तदान शिविर, जोगीरा सारारारा के युवा करेंगे ब्लड डोनेट

भिलाई। 14, जून विश्व रक्तदाता दिवस पर भिलाई के नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक में जोगीरा सारारारा से जुड़े युवा रक्तदान करेंगे। जैसा की ज्ञात है, जोगीरा भिलाई शहर में अपने भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के लिए मशहूर है। जोगीरा से जुड़े युवा हर सामाजिक छेत्र में काम कर रहे है उनका रक्तदान के लिए निर्णय लेना युवाओं को प्रेरित करेगा। संस्था के संस्थापक सदस्य अभिषेक सिंह ने बताया की भारत में आज भी रक्त की कमी से कई स्थानों में कई लोगों की जान जाती है। चुकी भिलाई शिक्षाधानी के नाम से जाना जाता है। तो यहां लोगो में जागरूकता भी बहुत है और यहाँ युवा इस तरह के कार्यों में बड़-चढ़ कर हिस्सा लेते है, कल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ऋषभ दुबे ने बताया की नेहरू नगर में स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।