भिलाई में बोर से निकल रहा खौलता पानी, घर वाले परेशान, जांच में भी पता नहीं चल पाई वजह, लोग बता रहे दैवीय चमत्कार

भिलाई। बारिश के मौसम में भिलाई के एक घर के बोर से खौलता पानी निकलने से परिवार के लोग हैरान परेशान हैं। घर के सामने मां दुर्गा का मंदिर भी है। लोग इसे दैवीय चमत्कार बता रहे। लोगों का कहना है कि पानी इतना गर्म रहता है कि उसमें चावल भी पक जाएगा। ये बोर वार्ड-38 शहीद वीर नारायण वार्ड में प्रेमा देवी के घर पर है।

प्रेमा देवी ने बताया कि 28 साल पहले ये बोर कराया गया था। इतने सालों तक इसमें कभी गर्म पानी नहीं आया, लेकिन पिछले 15 दिनों से इसमें खौलता हुआ पानी निकल रहा है। बोर से गर्म पानी आने से वे काफी परेशान हैं। पानी की जांच भी कराई। एक हजार रुपए फीस देकर निगम के लैब में इसकी जांच की गई। टेक्नीशियन ने उन्हें बताया कि पानी सही है पीने लायक है, लेकिन गर्म पानी क्यों आ रहा है इसके बारे में नहीं कह सकते। अब इसे भू-वैज्ञानिक की टीम पहुंचकर ही पता लगा सकती है।

मोहल्ले में हैं 200 बोर, एक में ही आ रहा गर्म पानी

बृजेश शर्मा का कहना है कि उनके घर के आंगन में बोर के ठीक सामने मां दुर्गा का मंदिर है। घर के सभी लोग पूजा पाठ करने वाले हैं। ये माता का चमत्कार है कि ऐसा हो रहा है। उनका कहना कि अगर ये जमीन के अंदर किसी भी प्रकार के होने वाले बदलाव से होता तो मोहल्ले में लगभग 200 से अधिक बोर हैं उनमें क्यों नहीं हो रहा है।

Exit mobile version