BSP के नए ED प्रोजेक्ट मुखोपाध्याय ने संभाली कुर्सी…बोकारो से CGM प्रमोट होकर BSP आए हैं मुखोपाध्याय, जानिए उनके बारे में

भिलाई। एस मुखोपाध्याय ने आज 20 जून 2022 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजना) का कार्यभार संभाल लिया है। 15 जून 2022 को कार्यपालक निदेशक के पद पर पदोन्नत होने से पहले, मुखोपाध्याय सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) में मुख्य महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) पदस्थ थे।

इंस्ट्रुमेंटेशन में विशेषज्ञता के साथ बी टेक डिग्री हासिल करने के पश्चात मुखोपाध्याय, जुलाई 1989 में बोकारो इस्पात संयंत्र में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में सेल में शामिल हुए थे। मुखोपाध्याय ने बोकारो इस्पात संयंत्र के इंस्ट्रुमेंटेशन और ऑटोमेशन विभाग में तीन दशकों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं प्रदान की है।

1999 में प्रबंधक, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड ऑटोमेशन और उसके बाद सतत प्रगति करते हुए में मुखोपाध्याय 2012 में उप महाप्रबंधक (इंस्ट्रुमेंटेशन एंड ऑटोमेशन) बने।

उन्हें 2018 में महाप्रबंधक (इंस्ट्रुमेंटेशन एंड ऑटोमेशन) और फिर सितंबर 2019 में मुख्य महाप्रबंधक (इंस्ट्रुमेंटेशन एंड ऑटोमेशन) के रूप में पदोन्नत किया गया था। अप्रैल 2021 में श्री मुखोपाध्याय को मुख्य महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) के रूप में सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र के पूरे मेंटेनेंस क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई। श्री मुखोपाध्याय को इंस्ट्रुमेंटेशन एंड ऑटोमेशन के साथ इस्पात बनाने की तकनीक का लंबा अनुभव है।


– पिछले दिनों सेल में सीजीएम से ईडी प्रमोट होने वाले अधिकारियों की सूची जारी हुई थी
– इस प्रमोशन लिस्ट में बीएसपी आने और यहां से जाने वाले कई अधिकारियों के नाम थे
– बीएसपी को कई नए अधिकारी मिले।

– इस लिस्ट के कारण कई ईडी प्रभावित हुए हैं।
– भिलाई स्टील प्लांट भी जबरदस्त तरीके से प्रभावित हुआ है।
– 30 सीजीएम व सीजीएम इंचार्ज ईडी बनाए गए।

वहीं, नौ ईडी का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया। इनमें से कुछ को प्रमोट भी किया गया। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी के इंटरव्यू में चयनित होने वालों का नाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही सेल प्रबंधन ने नौ ईडी का कार्यक्षेत्र भी बदल दिया है।

तबादले सूची को ऐसे समझिए…
– डॉ. अशोक केआर पंडा को प्रमोट करते हुए ईडी फाइनेंस बनाया गया है।
– बीएल चांदवानी, CGM ओचपी को ईडी VISL बनाया गया है

– के. भट्‌टाचार्य CGM SMS-3 को ईडी (MM) दुर्गापुर भेजा जा रहा है
– एमएम गडरे, CGM इंचार्ज मिल्स बीएसपी को ईडी (p-a) बनाया गया है

– बीएसपी के CGM तपन सूत्रधार को ईडी माइंस बीएसपी बनाया गया है
– बीएसपी के ईडी प्रोजेक्ट एके भट्‌टा का कार्यक्षेत्र बदलकर ईडी एमएम कर दिया गया है

– बीएसपी के ईडी पीएंडए केके सिंह को ईडी इंचार्ज पीएंडए बनाया गया है
– ईडी बीके तिवारी को बोकारो स्टील प्लांट का ईडी वर्क्स बनाकर भेजा जा रहा है

– बीएसएल के सीजीएम मेंटेनेंस एस.मुकोपाध्याय को ईडी प्रोजेक्ट भिलाई स्टील प्लांट बनाया गया है
– बीएसपी के सीजीएम मिल्स एमएम गद्रे ईडी पीएंडए का कार्यभार संभालेंगे

– सीएमओ के ईडी एमएस डी.कुमार को ईडी मार्केटिंग सर्विसेस कोलकाता का चार्ज दिया गया है
– कारपोरेट आफिस के ईडी ऑपरेशन अजय अरोरा को ईडी इंचार्ज ऑपरेशन बना दिया गया है

– सेल रिफ्रेक्टरी यूनिट के ईडी राजीव सहगल अब ईडी इंचार्ज होंगे
– इस्को बर्नपुर के ईडी एमएम एस.बसु का कार्यक्षेत्र बदलकर ईडी ऑपरेशन कर दिया गया है

– कारपोरेट आफिस के ईडी एफएंडए एके तुल्सयानी अब ईडी इंचार्ज एफएंडए होंगे
– ईडी ईएमडी एंड जीडी एसके दास को ईडी इंवायरमेंट मैनेजमेंट डिविजन का कार्यभार सौंपा जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

PM आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों का कार्य जल्द...

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का कार्य को लेकर गुरुवार को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने संबंधित अधिकारियों के साथ डाटा सेंटर में...

नाली में गोबर देख भड़की कमिश्नर: रिसाली में डेयरी...

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र में गुरुवार को आयुक्त मोनिका वर्मा ने डेयरी संचालक को फटकार लगाई है। इसके साथ ही डेयरी संचालक पर दो...

भिलाई निगम क्षेत्र में खेल के माध्यम से वोटर्स...

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फ्लड लाइट फुटबाल मैच का आयोजन 18 अप्रेल 2024 को संध्या समय 6...

CG – कल बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें: आदेश...

रायपुर। राम नवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। कल बुधवार को सभी मीट दुकानें बंद...

ट्रेंडिंग