अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध BSP ने की बड़ी कार्यवाही : सेक्टर-5 व भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पीछे अवैध 350 झुग्गी को नोटिस सर्व जारी, कब्जेधारियों से घर खाली करवाकर कार्यालय को सौंपी गयी रखरखाव की जिम्मेदारी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये द्वारा आज नेवई में अवैध कब्जेधारिओ , दलालो और भूमाफ़िया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई । भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग द्वारा नेवई क्षेत्र मे बी एस पी क्षेत्र मे अवैध कब्जा (1)100X60. और (2)30X40वर्ग फिट मे हुआ था। इस अवैध कब्जे के विरुद्ध एनफोर्समेंट विभाग व भूमि अनुभाग द्वारा कार्यवाही की गई, कब्जेधारिओ को समझाइस दी गई। साथ ही वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी। इस कार्यवाही मे नेवई थाना से पुलिस बल उपस्थित थे। इस खाली कराए गए भू खंड पर तत्काल सीमेंट पोल और कँटीले तार से घेरने की कार्यवाही भी प्रारम्भ हो गई है।प्रवर्तन विभाग द्वारा आवास क्रमांक 20H, सड़क-29, सेक्टर-5 को अवैध कब्जेधारी से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय को सौपा गया । भूमि विभाग द्वारा प्रवर्तन विभाग के सहायता से सेक्टर-5 में बी एस पी जमीन पर अवैध रूप से बने 350 झोपड़ पट्टी (पक्का निर्माण) करने वालो को नोटिस सर्वे किया गया तथा बी एस पी भूमि को खाली करने कहा गया है। भूमाफ़ियायो, अवैध कब्जेधारिओ और दलालो के विरुद्ध एनफोर्समेंट विभाग द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी। भूमि विभाग द्वारा प्रवर्तन विभाग के सहयोग से सेक्टर-5 व भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पीछे सिथ अवैध 350 झुग्गी वालो को नोटिस सर्व किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में खुले में संचालित चिकन-मटन दुकानों को हटाने...

भिलाई। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा सोमवार को *भिलाई नगर निगम के जोन क्रमांक 01 के आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया,...

रिसाली निगम के पार्षद टीकम साहू का निधन, आज...

भिलाई। रिसाली निगम के वार्ड 2 रूआबांधा बस्ती के पार्षद टीकम साहू का आज सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके गृह...

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

साय कैबिनेट की बैठक: किसानों, कर्मचारियों और राज्य के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...