अवैध कब्जाधारियों पर BSP की कार्यवाही लगातार जारी: सेक्टर-5 में 26 आवासों को कराया गया खाली

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग की टीम अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द लगातार कार्यवाही कर रही है। आज लगातार तीसरे तीन कार्यवाही करते हुए सेक्टर-05 के सड़क न. 06 के ब्लाॅक नं. 03 तथा 04 के कुल 26 आवासों से कब्जाधारियों को खली कराया गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने सभी अवैध कब्जेधारियों को समाचार पत्र तथा माइकिंग के माध्यम से आवास को स्वतः रिक्त करने के लिए निर्देशित किया था। इस कारण कई कब्जाधारियों ने अपने आवास स्वतः खाली कर दिए तथा कुछ अन्य कब्जाधारियों को पुलिस बल की सहायता से बेदखल किया गया। प्रवर्तन अनुभाग द्वारा इस सभी आवासों को दोबारा कब्जा होने से बचाने इन आवासों के खिड़की, दरवाजे इत्यादि को निकाला दिया गया है तथा विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विच्छेद कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आवासों को संयंत्र प्रबंधन द्वारा निवास हेतु जोखिम भरा तथा जान-माल के नुकसान की संभावना की दृष्टि से अनफिट घोषित किया गया था।

प्रवर्तन अनुभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप के आवासों में अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध वृहत स्तर पर बेदखली कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में 05 दिसम्बर 2024 को प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा 22 आवासों को कब्जामुक्त कराया गया तथा 04 दिसम्बर 2024 को सेक्टर-06 एवेन्यू तथा अन्य सेक्टर्स से 15 आवासों से कब्जाधारियों को बेदखल किया गया।

प्रवर्तन अनुभाग द्वारा आगे भी संयंत्र के आवासों में निवासरत अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द निरन्तर बेदखली की कार्यवाही जारी रहेगी। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन अवैध कब्जा कर निवासरत सभी अवैध कब्जेधारियों को निर्देशित करती है कि अगर वें कार्यवाही से बचना चाहते हैं तो तत्काल अपने आवास को स्वतः रिक्त कर देवे, अन्यथा उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : पहले चरण में BJP...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में BJP ने शानदार प्रदर्शन किया है। कई जिलों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने...

चुनाव ड्यूटी में बरती लापरवाही… 3 प्रधान पाठक और...

दुर्ग। दुर्ग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन कार्य मे कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने व लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951...

भिलाई नगर निगम की महापौर परिषद बैठक में कई...

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल एवं उपायुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक...

छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट और CEGIS और TRI के बीच MoU:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ एमओयू किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में सुशासन एवं अभिसरण विभाग ने...

ट्रेंडिंग