भिलाई में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर: 5 एकड़ जमीन पर बिल्डर कर रहा था अवैध प्लॉटिंग… जिला प्रशासन, निगम और पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

भिलाई। भिलाई निगम का अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला है। नगर पालिक निगम भिलाई के भवन अनुज्ञा शाखा, जोन 1 का राजस्व अमला, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि,पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कोहका हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे लगभग 5 एकड़ भूमि कर किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई कर जे.सी.बी.से भूमि को मूल स्वारूप प्रदान किया। भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने निगम क्षेत्र मे अवैध कब्जे तथा अवैध प्लाटिंग पर जांच कर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

निगम के अधिकारी कर्मचारी सम्पूर्ण क्षेत्र मे नजर रख कर तथा जन शिकायतो के आधार पर समय समय पर शहर के घनी आबादी के बीच होने वाले अवैध कब्जे तथा अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में निगम के भवन विभाग तथा जोन 1 का राजस्व विभाग शुक्रवार को हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे ग्राम कोहका के खसरा नम्बर 1227 में लगभग 5 एकड जमीन पर कुछ लोगो के द्वारा किये जा रहे.अवैध प्लाटिंग कि सूचना पर जे.सी.बी.के साथ मौके पर पहुंच कर भूमि पर काम कर रहे लोगो से भूमि संबंधित आवश्यक दस्तावेज तथा निर्माण अनुमति दिखाने को कहा तो भूमि के स्वामी के रूप कोई मौक पर उपस्थित नही हुए और ना ही दस्तावेज दिखाया गया।

तब निगम की टीम ने भूमि अवैध रूप से मुरूम डाल कर बनाए गए कच्चा सडक को जे.सी.बी.से खोद कर मुरूम में जब्त किया और स्थल पर किये गये छोटे ईट घेरे को उखाड कर भूमि को समतल किया। कार्रवाई में भवन अधिकारी हिमान्शु देशमुख, तहसीलदार भिलाई पंचभाई गुरूदत्त, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज.साहू, पुलिस के जवान,निगम का तोडफोड दस्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अवैध खनन के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन…...

दुर्ग। अवैध मुरुम खनन को लेकर युवा कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में दुर्ग ग्रामीण विधायक का पुतला फूंका गया।...

‘मुफ्त बिजली की तरह पुरुषों को हर हफ्ते शराब...

'मुफ्त बिजली की तरह पुरुषों को हर हफ्ते शराब की दो मुफ्त बोतलें दो', विधानसभा में विधायक ने दिया चौंकाने वाला प्रस्ताव, पढ़िए पूरी...

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का ‘‘ऑपरेशन सुरक्षा’’ अभियान… लगातार चेकिंग...

दुर्ग। दुर्ग यातायात पुलिस ने "ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत चार दिनों में 856 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस अभियान का...

CG – स्कूल के समय में हुआ बदलाव: DEO...

CG धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला और हाई-हायर सेकेंडरी...

ट्रेंडिंग