UP में जिंदा जल गया भिलाई का यात्री: मदद के लिए पुकारता रहा GM, लोग खड़े होकर बनाते रहे वीडियो…चश्मदीद के हवाले से पढ़िए पूरी खबर

भिलाई। कल कल देर शाम को उत्तरप्रदेश के मथुरा में एक बस हादसा हुआ। बस में अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी? इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन इस अग्निकांड में भिलाई के रहने वाले तोशीबा कंपनी के जीएम की मौत हो गई। मृतक की पहचान आज सुबह हुई। रिसाली के आशीष नगर पूर्व में रहने वाले शैलेष उपाध्याय के रूप में मृतक की शिनाख्त हुई। रिसाली आशीष नगर पूर्व में उनकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। पूरा परिवार यूपी गया हुआ है। शव का पोस्टमार्टम किया गया।

आखिर हादसा क्या हुआ…यह भी जानिए
सोमवार शाम मथुरा के पुराना बस स्टैंड पर अलीगढ़ बुद्धविहार डिपो की बस में आग लगने से मृत यात्री की पहचान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र के आशीष नगर रिसाली निवासी शैलेष उपाध्याय के रूप में हुई है। वह तोशीबा पावर कंपनी में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती अलीगढ़ में थी।

उनका परिवार आशीष नगर रिसाली में ही रहता है। सोमवार को उनके भांजे का वृंदावन में उपनयन संस्कार था। उसमें शामिल होकर वह बस से अलीगढ़ जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। भिलाई से उनके भाई मनीष उपाध्याय भी कार्यक्रम में आए थे। आज उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान शैलेष के रूप में की।

चश्मदीद के हवाले से जानिए खबर…
बस में लगी आग के बाद वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की शुरूआत बस के इंजन से हुई थी। जैसे ही यात्रियों को पता चला तो बस के अंदर अफरातफरी मच गई। कई यात्री तो बस में ही गिर गए। महिलाओं व बच्चों की चीख-पुकार मच गई। किसी तरह से बस से यात्री निकल ही पाए थे कि अचानक बस के अंदर विस्फोट सा हुआ और पूरी बस आग का गोला बन गई। पीछे बैठा व्यक्ति भी अन्य यात्रियों की तरह से गेट या खिड़की से निकल जाता, लेकिन वह शरीर से भारी होने के कारण खिड़की में ही फंस गया।

क्या कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर जा रहा था…?
पूरी संभावना है कि बस में ही कोई यात्री ज्वलनशील पदार्थ लेकर जा रहा था। अग्निशमन अधिकारी संजय जयसवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने बस में लगी आग पर काबू पाया है। इसमें एक व्यक्ति का शव मिला है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

डीजल टैंक फट सकता था…
उनका कहना है कि अगर समय से आग नहीं बुझ पाती तो डीजल टैंक फट सकता था, जो बड़ी घटना का कारण बन जाता। आग के दौरान टायर फटा तो वहां आसपास के लोग डर गए। तेज लपटों के कारण लोग राहत कार्य नहीं कर पाए। कुछ लोग बैटरी में स्पार्किंग बता रहे थे, बस में कोई ज्वलशील पदार्थ रखा था, इसकी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

शर्मनाक: संवेदनशील नहीं लोग, बनाते रहे वीडियो
अमर उजाला के हवाले से खबर है कि, जिस वक्त बस में आग लगी तो वहां मौजूद कुछ लोग मदद न करके वीडियो बनाते रहे। कुछ लोग कह रहे थे कि पीछे फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए बस का पीछे का शीशा तोड़ दो, लेकिन वहां पहल करने वाला कोई नहीं था। गनीमत रही कि थोड़ा का वक्त मिल गया जिससे बस में सवार बच्चे व महिलाएं निकलने में कामयाब रहे। बस में सबसे पीछे बैठा व्यक्ति भीड़ के कारण नहीं निकल पाया। लोगों को इसका भी डर था कि अगर बस का डीजल टैंक फट गया तो आसपास कहर बरपा देगा। इसके लिए लोग बस से दूर ही रहे। वहां आसपास बाजार भी है।

तीन घंटे से बस का इंतजार कर रहे थे यात्री
अमर उजाला ने खबर में यह भी बताया है कि, बस में सवार यात्री महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन घंटे से इंतजार के बाद अलीगढ़ के लिए अनुबंधित बस आई थी। इसमें बड़ी संख्या में यात्री सवार हो गए। चालक-परिचालक फिर भी बस में नहीं थे। यात्री सोहन सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद अधिकांश यात्री दरवाजे और खिड़कियों से निकल गए थे।

अनेक खिड़कियों के शीशे तोड़कर लोग बस से बाहर निकले। इसमें पीछे सवार करीब 55 वर्षीय व्यक्ति फंस गया। उसे निकालने की कोशिश भी की गई, लेकिन आग की तेज लपटों से वह जिंदा जल गया। साबिर ने कहा कि हादसे के बाद भी यहां रोडवेज का कोई अधिकारी नजर नहीं आया।

यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं थी…
लीगढ़-मेरठ की ओर जाने वाले यात्री घंटों से मारे-मारे फिरते रहे। रोडवेज के अधिकारियों ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य वाहन की भी कोई व्यवस्था नहीं की।

अफरोज ने यहां कोई अधिकारी यह बताने वाला नहीं था कि बस कब आएगी। अलीगढ़ के यात्री रोहताश ने बताया कि मथुरा बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं का बुरा हाल है।

यहां न तो बस मौजूद हैं, और न ही उनके संचालन की जानकारी देने वाला कोई रोडवेज कर्मी है। यात्रियों के बैठने के लिए सीट भी नहीं है। शौचालय के आसपास बुरा हाल है। नाली के बाहर बह रही गंदगी के बीच से यात्रियों को निकलना पड़ रहा है। मालूम हो कि चुनाव के कारण रोडवेज बसों का अधिग्रहण कर लिया गया है। इसलिए यह कम चल रही हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़: नाबालिग बच्चों को बना...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़ डेस्क। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच सरकारी अधिकारियों...

दुर्ग में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: प्रतिबंधित कौहा...

दुर्ग। वन विभाग ने दुर्ग में प्रतिबंधित लकड़ी कौहा का तस्करी करते 7 गाड़ियां जब्त की हैं। टीम को जानकारी मिली थी कि पाटन...

नारायणपुर में कांग्रेस नेता की मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई थी। सोमवार की देर रात कांग्रेस नेता विक्रम बैस को अज्ञात...

CG में पत्रकार की हत्या: घर से 100 मीटर...

CG में पत्रकार की हत्या: घर से 100 मीटर दूर मिला लोकल जर्नलिस्ट का शव, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी डेस्क। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़...

ट्रेंडिंग