श्रमिक नेता स्व. रोबिन दत्ता के स्मृति में BWU एक मई को उत्कृष्ट श्रमिक सम्मान” समारोह का करेगी आयोजन… चीफ गेस्ट होंगे सांसद विजय बघेल… अध्यक्षता करेंगे यूनियन के अध्यक्ष दत्ता

भिलाई। बी एस पी वर्कर्स यूनियन प्रति वर्ष श्रमिको के सम्मान में ये कार्यक्रम का आयोजित करता है। इस वर्ष भी बी एस पी वर्कर्स यूनियन के तत्वाधान में 1 मई को श्रमिक नेता स्वर्गीय रोबिन दत्ता की स्मृति में भिलाई इस्पात संयंत्र , एफ एस एन एल, एच एस सी एल, सेल रिफेक्ट्री यूनिट, शक्कर कारखाना, सीमेंट उद्योग, एटीएम में कार्यरत कर्मी एवं अन्य उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को श्रमिक नेता स्वर्गीय रोबिन दत्ता की स्मृति में “उत्कृष्ट श्रम पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा। जिससे कार्यरत कर्मियों में उत्साह वर्धन किया जा सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग के सांसद विजय बघेल, एवं अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता करेंगे। यूनियन के महासचिव खूब चंद वर्मा ने कहा की ये बहुत ही गर्व का विषय है की यूनियन को देश के विकास में कार्यरत श्रमिको का सम्मान करने का अवसर मिलता है और संयंत्र में कार्यरत कर्मी भी इस आयोजन में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।

यूनियन के अतरिक्त महासचिव शिवबहादुर सिंह ने जानकारी दिया की कार्यक्रम में हिस्सा लेने भिलाई के अतरिक्त अन्य जिले के भी कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे।तथा इसमें महिला कर्मियों की भी हिस्सेदारी होगी।

यूनियन के उपाध्यक्ष अमित बर्मन ने कहा की कार्यक्रम में यूनियन प्रधान मंत्री के नाम सांसद विजय बघेल जी के माध्यम से मांग रखेगी की मई दिवस को भी अवकाश घोषित किया जाए जिससे देश भर के श्रमिको का सम्मान बड़े।तथा भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिको को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित वेतन दिया जाए।

यूनियन के सहायक महासचिव विमल कांत पांडे ने कहा की भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों का 39 महीने का एरियाज नही मिलना दुर्भाग्य पूर्ण है।एक मई को सभी बी एस पी कर्मी एक स्वर में 39 महीने के एरियास की मांग को एक स्वर बुलंद करेंगे।

Exit mobile version