रिसाली निगम के वार्ड-25 और भिलाई निगम के कुरुद में PM मोदी के ‘मन की बात’ की लाइव स्क्रीनिंग, 100 वें एपिसोड पर खास आयोजन; पढ़िए

भिलाई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए है। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को देशभर खूब पसंद किया जाता है। इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई और करोड़ों लोगों ने इसे लाइव सुना। इसी क्रम में भिलाई में भी रिसाली नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-25 बूथ क्रमांक 115 में पार्षद एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो मनीष यादव की नेतृत्व में हुआ। दूसरी तरफ वार्ड 22 कुरूद भिलाई के बूथ क्रमांक 131 में मयंक गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो छत्तीसगढ़ ने वार्ड वासियों के साथ मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया।

पर्यावरण को लेकर मन की बात का प्रयास भी जारी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमेशा ही कहता हूं कि हमें विदेश में टूर जाने से पहले अपने देश के टूरिज्म प्लेसों पर जाना चाहिए। ऐसे ही हमने स्वच्छ सियाचिन, सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-वेस्ट पर भी बात की है। आज दुनिया जिस पर्यावरण को लेकर इतनी परेशान है, उसे लेकर मन की बात का प्रयास भी जारी है। मुझे यूनेस्को की डीजी का बयान भी आया है। उन्होंने मन की बात के 100वें एपिसोड पर बधाई दी है और एक संदेश भी भेजा है।

प्रदीप सांगवान से पीएम मोदी की बातचीत
प्रधानमंत्री ने कहा, ”प्रदीप सांगवान आज हमारे साथ हैं, जिन्होंने हीलिंग हिमालया फाउंडेशन की शुरुआत की थी। प्रदीप जी, आपने हिमालय को हील करने की सोची। आजकल आपका अभियान कैसे चल रहा है।”

प्रदीप सांगवान ने कहा, ”जितना काम हम पहले पांच साल में करते थे, 2020 के बाद से अब एक साल में ही हो जाता है। हम पहले संघर्ष कर रहे थे। लोग सपोर्ट नहीं कर पा रहे थे या तवज्जो नहीं दे रहे थे। जब मन की बात में इसका जिक्र हुआ तो बहुत सारी चीजें बदल गईं। आज हम रोज पांच टन कचरा इकट्ठा करते हैं। यकीन नहीं मानेंगे कि मैं एक वक्त पर हौसला छोड़ चुका था, मन की बात में जिक्र होने के बाद एकदम बदलाव आया। पता नहीं कैसे आप हमें ढूंढ लेते हैं। हम हिमालय में जाकर काम करते हैं। आपने वहां हमें ढूंढा। तब मेरे लिए यह भावुक क्षण था कि देश के प्रथम सेवक से मैं बात कर पाया हूं।”

Exit mobile version