भिलाई में BYJUS की एंट्री: रिसाली में शुरू हुई क्लासेस, स्कॉलरशिप लेकर फ्री में पढ़ने के लिए शानदार मौका…हर स्कूल के इन बच्चों को मिलेगा चांस, कौन होंगे पात्र, पढ़िए डिटेल

भिलाई। शिक्षा की दुनिया में क्रांति लाने वाले BYJUS ने स्कॉलरशिप के लिए शानदार प्रोग्राम लेकर आया है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ लेकर बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। BYJUS ने टैलेंटेड छात्रों के लिए ये प्रोग्राम बनाया गया है। एजुकेशन हब भिलाई में BYJUS की एंट्री हो चुकी है। अब कक्षा चौथी से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चों के लिए ये प्रोग्राम है। जिसका लाभ कक्षा चौथी से लेकर कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राएं ले सकते हैं। BYJUS सेंटर रिसाली में ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी है। रिसाली कृष्णा टॉकिज रोड में यह संचालित है। जहां सर्वसुविधायुक्त क्लासरूम का लाभ ले सकते हैं।

क्या है BYJUS का स्कॉलरशिप प्रोग्राम
BYJUS उन छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लाया है जो अपने क्लास में टॉप करते हैं। कक्षा चौथी से लेकर कक्षा दसवीं के टॉपर छात्र इसके लिए एलिजेबल होंगे। यानि कि पात्र होंगे। BYJUS ने तय किया है कि इसे दुर्ग-भिलाई के सभी स्कूलों में लांच किया जाएगा। इसके लिए प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। सीबीएसई मान्यताप्राप्त स्कूलों के लिए ये प्रोग्राम मुख्य रूप से लांच किया गया है। ताकि बच्चों को इसका बेहतर ढंग से लाभ मिल सके।

स्कॉलरपिशप के लिए कौन-कौन होंगे पात्र
BYJUS रिसाली सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक, कक्षा चौथी से लेकर कक्षा दसवीं तक के वे छात्र जो अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय रैंक लेकर आए हैं, उन्हें 100% स्कॉलरशिप दी जाएगी। यानी कि BYJUS के रिसाली सेंटर में उनकी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्हें कोचिंग के लिए फीस देने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं होगी। जबकि, 3rd, 4Th, 5Th रैंक वाले बच्चों को 80% स्कॉलरशिप मिलेगी।

इसके लिए कहां करना होगा संपर्क
BYJUS रिसाली सेंटर में इसके लिए संपर्क करना होगा। रिसाली के कृष्णा टॉकिज रोड में सेंटर शुरू हो गया है। जहां बच्चों के दाखिले भी खूब हो रहे हैं। BYJUS भिलाई आने से गजब माहौल है। BYJUS की पढ़ाई के बारे में कहा जाता है कि BYJUS का रिजल्ट बोलता है। इसके लिए BYJUS भिलाई के हेल्पलाइन नंबर-7283001823 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर BYJUS भिलाई के रिसाली सेंटर में विजिट कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SRGI और IIT भिलाई के बीच MoU: अनुसंधान सहयोग...

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (एसआरजीआई) के अन्तर्गत संचालित आर एस आर रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकस साइंस...

CG – प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: स्कूल के महिला...

Principal's shameful act छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल...

KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स अब दुर्ग में भी: पहले...

भिलाई। पिछले चार दशक से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अब अपना कदम दुर्ग शहर में...

IIT भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी...

भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) भिलाई और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी अब साथ मिलकर नई दवाईयों की रिसर्च करेंगे। इसको लेकर रूंगटा यूनिवर्सिटी और...