Chhattisgarh में Dhrishyam फिल्म जैसी हत्या: दो लोगों ने पहले कैब बुक किया फिर ड्राइवर को उतारा मौत के घाट… घर के आंगन में दफना दिया शव, बदल दिया कार का नंबर प्लेट; जानिए कैसे 11 दिन बाद मामले का हुआ खुलासा…क्या थी वजह ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैरान करने वाला हत्या का मामला सामने आया है। बॉलीवुड मूवी दृश्यम में जिस पैटर्न में युवक की हत्या करने के बाद उसे दफना दिया जाता है, ठीक उसी तरह रायपुर के अभनपुर इलाके में एक शख्स की दो लोगों ने मिलकर हत्या कर दी, जिसके बाद आरोपियों द्वारा उसके शव को आंगन में दफना दिया गया और मृतक के मोबाइल को किसी दूसरी जगह पर फेंका दिया। इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, ये घटना 14-15 अप्रैल की है। जिसकी हत्या की गई है वो पेशे से कैब ड्राइवर था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वारदात अभनपुर में 11 दिन पहले हुआ था। खोला गांव से शव बरामद किया गया है। बताय जा रहा है कि, हत्यारों ने गाड़ी लूटकर बेचने की नीयत से इस हत्याकांड को अंजाम दिया। मृतक के कुछ दिन से लापता होने के बाद घर वालों ने पुलिस से शिकायत की थी। छानबीन में पुलिस काे अभनपुर के युवकों से सख्ती से पूछताछ करने पर पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।

रायपुर के पुरानी बस्ती थाना इलाके में सुनील वर्मा उम्र 47 रहता था। पेशे से टैक्सी चलाने का काम करता था। इसकी कार को अक्सर अभनपुर के रहने वाले राकेश कुर्रे उम्र 31 तपन बांधे उम्र 28 बुक किया करते थे। 14 अप्रैल को भी ऐसा ही हुआ। बुकिंग के आधार पर मृतक गाड़ी लेकर दोनों के पास गया। दोनों आरोपियों को पैसों की जरुरत थी। इसलिए प्लान बनाया कि सुनील को बुकिंग के नाम पर बुलाएंगे और सुनसान जगह पर उसकी हत्या के बाद कार लूट लेंगे। दोनों ने यही किया। 14 अप्रैल क रात जब सुनील वर्मा कार लेकर बदमाशों के पास पहुंचा तो आरोपियों ने सुनील को खोला गांव में रात के 12 बजे नहर के पास ले गए। पहले इधर-उधर की बातें करने लगे और फिर रस्सी से गला घोंटकर सुनील की हत्या कर दी।

उधर सुनील की हत्या हो गई इधर उसके परिवार को लगा कि सुनील वापस आएगा। लेकिन 15 अप्रैल बीतने को आई सुनील का न फोन कनेक्ट हो रहा था और न वो वापस आया। परेशान परिजनों ने इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम को पता चला कि सुनील राकेश और तपन के साथ था। पुलिस ने राकेश से इस मामले में पूछताछ की। उसने कह दिया कि वो इस मामले में कुछ नहीं जानता। मगर दो बार और पूछताछ किए जाने पर उसने बयान बदल दिया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरा गुनाह कबूल कर लिया।

बदमाशों ने हत्या के बाद सुनील की कार का नंबर बदल दिया था। गाड़ी को गांव के पास ही छुपा दिया था। गाड़ी को बेंचकर पैसों का बंटवारा करने की योजना थी। सुनील का मोबाइल फोन भी गांव से दूर ले जाकर फेंका। सुनील की रात में हत्या के बाद राकेश ने अपने ही घर के आंगन के पास शव को गाड़ दिया था। बुधवार को जब पुलिस को जानकारी मिली तो जेसीबी से खुदाई कराकर लाश को निकाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण का मतदान कल:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान कल 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों में...

स्लीपर बस में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म: किसी को...

स्लीपर बस में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म क्राइम डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां रतननगर थाना...

दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक-स्कूटी चोरी करने वाले चोरों...

भिलाई। दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दरहसल पुलिस ने एक व्यस्क आरोपी और...

CG – शादी की दावत खाना पड़ा महंगा: शादी...

शादी की दावत खाना पड़ा महंगा सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शादी समारोह में दावत खाना मेहमानों को भारी पड़ गया है। शादी में...

ट्रेंडिंग