भिलाई नगर निगम के इस वार्ड का मार्केट बनेगा स्मार्ट; रंगबिरंगी लाइटों से चमकेगा बाजार, CCTV कैमरे से होगा लैस… टॉयलेट से लेकर अच्छी सड़कों तक का प्लान; MLA देवेंद्र ने भेंट-मुलाकात में किया एलान… कल रात को भी निकले थे लोगों से मिलने; VIDEO

  • वार्ड-38 के पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट की बदलेगी तस्वीर
  • बाजार आने वाले लोगों के लिए होगा स्मार्ट टॉयलेट, सड़कें भी होगी चकाचक

भिलाई। भिलाई नगर निगम के वार्ड-38 के पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट की तस्वीर बदलने वाली है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं। वे सुबह सेे ही लोगों से मिलनेे उनका हालचाल जानने के लिए वार्डों में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को विधायक यादव वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर पहुंचे। जहां वार्डवासियों के साथ उन्होंने वार्ड के विभिन्न सड़क, गली मोहल्ले का निरीक्षण किया। इसी दौरान वार्डवासियों ने उन्हें वार्ड में स्थित पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट की समस्याएं बताई। बुधवार को MLA देवेंद्र यादव खुर्सीपार के बालाजी नगर में रात को ही भेंट-मुलाकात के लिए निकल गए थे।

विधायक यादव उसी समय मार्केट का निरीक्षण किए। पूरे मार्केट का जायजा लेने के बाद विधायक यादव ने कहा कि अब इस मार्केट को स्मार्ट मार्केट बनाया जाएगा। यहां खरीदी करने के लिए आने वाले लोगों को अब कोई परेशानी ना हो। इसके लिए यहां बेहतर सुविधाएं डेवलप की जाएगी। पूरे मार्केट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। रंग बिरंगी लाइटों से मार्केट को सजाया जाएगा। जनता की सुरक्षा के लिए चारो तरह सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे। ताकि यहां आने वाले लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें औैर चोरी जैसी घटनाएं ना हो।

इसके अलावा यहां की सभी सड़कों को चकाचक बनाया जाएगा। सड़कों निर्माण और संधारण करने के साथ ही यहां आने वाले ग्राहकों के लिए खास कर महिलाओं को वॉसरूम,टॉयलेट की समस्या ना हो। इसके लिए यहां पर एक स्मार्ट टॉयलेट भी बनाया जाएगा। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूरे मार्केट का प्रोजेक्ट प्लान जल्द तैयार किया जाए।

ज्योति कलश रूम का विधायक ने किया लोकार्पण
भेंट मुलाकात के दौरान विधायक यादव दुर्गा पारा पहुुंचे। जहां वे इससे पहले भी गए थे। जब वे गए थे, तब लोगों ने उन्हें एक ज्योति कलश बनाने की मांग की थी। मांग के अनुरूप विधायक यादव ने काम शुरू करवा दिया था। अब जब पहुंचे तो ज्योति कलश कक्ष बन कर तैयार हो गया है। जिसका आज लोकार्पण किया गया। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ विधायक श्री यादव ने लोकार्पण किया। इसके लिए वार्डवासियों ने उनका दिल से आभार जताया और कहा कि आप ने जो वादा किया था, उसे समय पर पूरा भी कर दिया।

रामहेपुर बस्ती में लगेगा वाटर एटीएम
भेंट मुलाकात करते हुए विधायक यादव राजेपुर बस्ती पहुंचे। जहां लोगों ने वाटर एटीएम लगाने की मांग की। विधायक श्री यादव ने जनता की मांग पर घोषणा की कि जल्द ही वार्ड में एक वाटर एटीएम लगाया जाएगा। साथ ही यहां मंच का जीर्णोंद्धार किया जाएगा। शेड का निर्माण भी किया जाएगा। विधायक यादव ने वार्ड के नागिरकों से मिलकर उनका हालचाल जाना और लोगों के साथ बैठकर चाय पीते हुए वार्ड के विकास को लेकर चर्चा की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई: मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी 24 घंटे...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंदिर में हुई चोरी के आरोपियों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर...

CG Civil Judge Result: इस बार लड़कियां ने टॉप...

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सिविल जज (प्रवेश स्तर) मुख्य परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस बार टॉप...

कल रायपुर आ रहे केन्द्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा… जनादेश...

रायपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 13 दिसम्बर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। वे छत्तीसगढ़...

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय का छावनी क्षेत्र...

भिलाई। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने गुरुवार को छावनी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान...

ट्रेंडिंग