Bhilai Times

सुपेला रेलवे क्रॉसिंग के पास कंपनी कमांडर की लाश दो टुकड़ों में मिली…आई कार्ड से हुई शिनाख्त, पुलिस कर रही जांच

सुपेला रेलवे क्रॉसिंग के पास कंपनी कमांडर की लाश दो टुकड़ों में मिली…आई कार्ड से हुई शिनाख्त, पुलिस कर रही जांच

भिलाई। सुपेला रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक में गुरुवार को एक लाश मिली। मृत व्यक्ति की शिनाख्त एम. तिग्गा के रूप में की गई। वह CAF(छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स) में तैनात था। बस्तर के में बतौर कंपनी कमांडर के रूप में पोस्टेड बताया गया है। दो टुकड़ों में शव मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, घटना पोल नंबर 861/32 के पास सुपेला का है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। सुपेला पुलिस ने बताया कि वार्ड 60 सीएएफ लाइन भिलाई सातवीं बटालियन कातुलबोर्ड भिलाई निवासी एम तिग्गा 57 वर्ष ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है। घटना गुरुवार की सुबह सुपेला रेलवे क्रासिंग के पास की है। मृतक एम तिग्गा बस्तर में एपीसी पद पर कार्यरत थे। अवकाश लेकर भिलाई आए थे। गुरुवार की सुबह उनकी लाश रेलवे ट्रैक सुपेला में मिली। घटनास्थल कोई सुसायडल नोट भी नहीं मिला है। मृतक के आईडी कार्ड से उसकी शिनाख्त पुलिस ने किया है। 

जवान के आत्महत्या का कारण अभी क्लीयर नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी लगने पर परिजनों स‌ को लेने भिलाई पहुंच रहे है। जवान के ट्रेन से कटने की खबर लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ क्रासिंग के समीप लग गई थी। सभी शिनाख्त का प्रयास कर रहे थे। जब घटनास्थल सुपेला पुलिस पहुंची तब मृतका का शिनाख्त हो पाया। थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि शव का शिनाख्त किया गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है जांच के बाद ही क्लीयर हो पाएगा। 


Related Articles