CG – जवान शहीदः IED ब्लास्ट में CAF का जवान शहीद, सड़क निर्माण सुरक्षा में था तैनात

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि, CAF के जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे हुए थे। इस दौरान धमाका हुआ और ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर तोयनार फरसेगढ़ में रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है। आरएसओ ड्यूटी में तैनात 19/सीबीएन सीएएफ के जवान मनोज पुजारी 26 वर्ष आज दोपहर प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गये।

ब्लास्ट में जवान मौके पर ही शहीद हो गये। घटना स्टाल मोरमेड जंगल तोयनार से चार किलोमीटर दूर फरसेगढ़ की है। घटना के बाद इलाके में लगातार सर्च अभियान जारी है। विस्तृत रिपोर्ट अभियान पूरा होने के बाद पृथक से पुलिस द्वारा जारी की जाएगी।

Exit mobile version