सुपेला से शराब दुकान हटना चाहिए!… आज से हस्ताक्षर अभियान शुरू, प्राइम लोकेशन में शराब दुकान से माहौल खराब, लोग त्रस्त

भिलाई। सुपेला में शराब दुकान को हटाने के लिए एक अभियान की शुरुआत हुई है। यह अभियान पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान से शुरु हुई है। बाद में यह आंदोलन का रूप लेने वाली है। युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन और संरक्षक पारस जंघेल द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। उनके इस अभियान को लोग समर्थन कर रहे हैं। शराब दुकान को प्राइम लोकेशन से हटवाने की मांग को लोग भारी संख्या में भारी समर्थन दे रहे हैं। मदन सेन का कहना है कि, यहां से शराब दुकान को हटाए जाए। लोगों को भारी परेशानी हो रही है। यहां से गुजरने वाले लोग शराब दुकान के पास खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है नगर पालिक निगम भिलाई, कलेक्टर को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है। इस विषय को लेकर लक्ष्मी नगर ,इंदिरा नगर निवासीयों व्यापारियों के सहयोग से युवा शक्ति संगठन द्वारा 10 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक लक्ष्मी नगर मुख्यमार्ग पर शराब भट्ठी को हटाने हस्ताक्षर अभियान किया जाएगा।