दुर्ग में हसदेव बचाने मुहिम तेज: बाइक से निकले पर्यावरण प्रेमी…कहा-हसदेव बचाने सभी व्यक्तिगत स्तर पर लिखे पत्र

दुर्ग। हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई बंद कर इसे बचाने की मांग को लेकर जिले के पर्यावरण संगठनों ने आज शहर में बाइक रैली निकाली इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में शहर सहित आसपास ग्रामों के पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए जिन्होंने पेड़ों की कटाई बंद कर हसदेव बचाने के नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया
जिले के पर्यावरण संगठनों आदर्श युवक मंडल पोटिया,हरित क्रांति संगठन कोड़िया, हितवा संगवारी डुन्डेरा , पीपुल फार एनीमल भिलाई, सृजनशील युवा एवं महिला मंडल पिसेगांव, एनवायरमेंट हीरोज अछोटी,गायत्री परिवार दुर्ग, पर्यावरण मित्र समिति रिसाली सहित विभिन्न संगठनों एवं पर्यावरण प्रेमी सबसे पहले पुराना बस स्टैंड दुर्ग के पास एकत्रित हुए जहां से हसदेव बचाने बाइक रैली निकाली जो गांधी चौक,नया बस स्टैंड, राजेंद्र पार्क,ग्रीन चौक, अग्रसेन चौक, फरिश्ता कंपलेक्स, इंदिरा मार्केट होते हुए वापस पुराना बस स्टैंड में आकर समाप्त हुआ इस दौरान रैली में शामिल पर्यावरण कार्यकर्ता अपने हाथों में हसदेव बचाने से संबंधित स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे रैली के दौरान पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि हसदेव का जंगल मध्य भारत का फेफड़ा कहा जाता है जहां के जंगलों में लगे पेड़ों कोयला खनन के नाम पर काटे जा रहे हैं उन्होंने कहा कि यह जंगल जैव विविधता से भरा हुआ है यहां के पेड़ों को काटकर कोयला उत्खनन किए जाने से कई वर्षों से कायम जैव विविधता खत्म हो जाएगी साथ ही इसका पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा पेड़ों की कटाई की वजह से पहले ही पर्यावरण प्रदूषण समस्या बनी हुई है यदि जंगल को काटा जाता है तो पर्यावरण पर इसका असर होने के साथ-साथ यहां रहने वाले आदिवासियों की आजीविका एवं जंगल में रहने वाले वन्य प्राणी तथा जीव जंतु भी प्रभावित होगी उन्होंने लोगों से अपील किया कि सबकी जागरूकता से ही हसदेव की जंगल को बचाया जा सकता है इसलिए सभी व्यक्तिगत स्तर पर पत्र लिखकर हसदेव बचाने मुहिम चलाएं साथ ही उन्होंने सौर ऊर्जा के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए अनुसंधान किए जाने की भी मांग सरकार से की ताकि कोयला का उपयोग कर बिजली उत्पादन की निर्भरता को कम किया जा सके
बंद का नहीं हुआ असर
पर्यावरण संगठनों ने हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई के विरोध में आज दुर्ग शहर बंद का आह्नान किया था मगर शहर की सभी दुकानें सामान्य दिनों की तरह ही खुली रही इसके बावजूद भी इस दौरान आयोजित बाइक रैली में लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी देकर हसदेव बचाने अपनी आवाज बुलंद की

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में मतदान के बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी ने...

रायपुर। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त...

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को गर्मी में होगी परेशानी:...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम ही नहीं हो रही है। हफ्तेभर में यह तीसरी बार है जब भारतीय रेलवे ने ट्रेने...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने किया...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में जनसंपर्क दौरा किया। बेमेतरा जिले के केंद्रीय कार्यालय की महत्वपूर्ण...

लोकसभा चुनाव 2024: बस्तर लोकसभा के लिए शाम 5...

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान पूरा हो चूका है। बस्तर सीट के लिए सुबह 7 बजे से शरू होकर दोपहर 5 बजे...

ट्रेंडिंग