PHOTOS: मेयर नीरज के जन्मदिन पर युवाओं ने किया नेक काम: रक्तदान के साथ-साथ रक्त परीक्षण शिविर का किया आयोजन…CM हाउस में आशीर्वाद लिया, विधायक, कमिश्नर, पार्षद समेत शहरवासियों ने दी बधाई, तस्वीरों में देखिए उत्साह

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल के जन्मदिवस पर उन्होंने मंदिर में माथा टेककर तथा पूजा अर्चना कर भिलाई वासियों के सुख और समृद्धि के लिए कामना की। वही सुबह से ही महापौर को उनके जन्मदिवस पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा।

महापौर सहजता से सभी से मिलते रहे। महापौर नीरज पाल ने मुख्यमंत्री निवास तथा विधायक देवेंद्र यादव के निवास पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया, इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर भी उपस्थित रहे।


अल सुबह विधायक देवेंद्र यादव, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, नेहा साहू, चंद्रशेखर गवई, साकेत चंद्राकर, मन्नान गफ्फार खान, आदित्य सिंह, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, रीता सिंह गेरा, मालती ठाकुर, मीरा बंजारे, केशव चौबे ने महापौर को जन्मदिवस की बधाई दी, निगम के पार्षदों और अधिकारियों ने भी महापौर से मुलाकात कर उन्हें बधाई संदेश दिया।

वहीं महापौर के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन सतविजय ऑडियोटोरियम में किया गया था। जिसमें धर्मेंद्र यादव, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा के अलावा युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान एवं रक्त परीक्षण करवाया। रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 350 लोगों ने अपना रक्त जांच करवाया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में भास्कर दुबे एवं अकाश कनौजिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। महापौर ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इधर एमआईसी सदस्य एवं पार्षदों ने भी रक्त परीक्षण करवाकर हिस्सा लिया।


महापौर के जन्मदिवस पर एमआईसी सदस्य चंद्रशेखर गवई ने पावर पंप का किया उद्घाटन, लक्ष्मी नगर के कई घरों में पानी की समस्या से मिली निजात, महापौर के प्रयासों से हुआ काम महापौर नीरज पाल के जन्मदिवस पर एमआईसी सदस्य चंद्रशेखर गवई ने वार्ड क्रमांक 10 लक्ष्मी नगर में पावर पंप का उद्घाटन कर आसपास के रहवासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाई है

चंद्रशेखर ने लक्ष्मी नगर में पावर पंप लगने के अवसर पर तथा महापौर के जन्म दिवस के उपलक्ष पर मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की। उन्होंने बताया कि महापौर के प्रयासों से आज वार्ड 10 के लक्ष्मी नगर मोहल्ले में पावर पंप चालू किया गया जिससे समय पर रहवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिली है। रहवासियों ने इसके लिए महापौर का आभार जताया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने भरा...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। सीएम साय बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन में शामिल हुए।...

मतदान में हर पल पर रहेगी पैनी नजर: CEO...

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका: बस्तर में वोटिंग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर में वोटिंग के एक दिन पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर...

अनोखी पहल: रायपुर जिले के सात विधानसभा के एक-एक...

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालंेगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी...

ट्रेंडिंग