शिवनाथ नदी के ऊपर बीच पुल में खड़ी मिली कार: कांच बंद, कार लॉक, अंदर बादाम पैकेट और दो मोबाइल मिले,..पुलिस ने बेरिकेडिंग कर छोटे पुल को किया बंद

सीमांत कश्यप@ भिलाई। एक बार फिर शिवनाथ नदी सुर्खियों में है। इस बार सुर्खियों में होने के पीछे की वजह एक कार है। जो बीती रात तकरीबन डेढ़ बजे के आसपास मिली है। कार के अंदर कोई नहीं है। कार शिवनाथ नदी पुलगांव में छोटे पुल के बीचों-बीच मिली है। कार किसकी है…? इसमें कौन थे? कार का मालिक कहां गया‌?

  • आखिर ये कार यहां क्या कर रही है? क्या किसी ने खुदकुशी की है?
  • या फिर कुछ और?…
  • इन तमाम सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।
  • रात में ही मछुआरा श्याम ढीमर व उनके साथियों ने सूचना पुलिस को दे दी थी।
  • पुलिस की टीम रात में ही पहुंचकर छोटे पुल को बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया है।
  • अभी इस मामले की जांच जारी है।
  • भिलाई टाइम्स ने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, छोटे पुल के बीच में यह कार (CG 04 MY 2686) मिली है।
  • कार लॉक है। कांच पूरी तरह बंद है।
  • इस मामले की जांच जारी है।
  • आखिर यह कार किसकी है… और यहां क्या काम?
  • यह भी पता चला है कि कार के अंदर दो मोबाइल है।
  • इसलिए यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या कार में सवार किसी ने खुदकुशी की है…?
  • या कार खराब हो गई है तो उसे बीच में छोड़कर चला गया…?
  • लेकिन कार खराब होगी तो मोबाइल क्यों छोड़कर जाएगा?
  • ये बड़ा सवाल है। इसी सवाल का पुलिस जवाब ढूंढ रही है।
  • कहा जा रहा है कि कार रायपुर के किसी अग्रवाल की है।
  • कार के नंबर के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
  • कहा जा रहा है कि थोड़ी देर में पिक्चर क्लियर हो जाएगी।
  • उससे पहले पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग