भिलाई। नेशनल हाईवे रोड पर खड़े 12 चक्का ट्रक के अंदर घुस कर देर रात दो आरोपियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया। ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर ₹1500 -2000 नकद एवं मोबाइल लूटकर आरोपी फरार हो गए। भागते हुए आरोपियों की बाइक का नंबर ड्राइवर ने पुलिस को बताया है।
घटना की शिकायत पर पुलिस ने धारा 392 के तहत जुर्म दर्ज किया है। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 04 नगर पालिका के पीछे दल्ली राजहरा निवासी भास्कर राव ट्रक ड्राइवर है। शनिवार को पीड़ित 12 चक्का ट्रक में भरा आयरन लेकर रायपुर में खाली कर दुर्ग नेशनल हाइवे से दल्ली राजहरा लौट रहा था। इस दौरान नींद आने पर डबरा पारा पुलिया के पहले रायपुर दुर्ग नेशनल हाइवे किनारे पर अपनी ट्रक को खडा कर आराम करने लगा।
रात 11.30 बजे से 12.30 बजे के बीच दो अज्ञात युवक ट्रक में चढ़कर ड्राइवर से रुपए व मोबाइल लूटने का प्रयास किया। जिसका विरोध ड्राइवर के करने के बाद दोनों युवको ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर जेब में रखे 2000 रुपए लूटकर भाग निकले। वहीं दूसरे युवक मोबाइल लूट लिया। जब तक पीड़ित चिखता चिल्लाता तब तक दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।