भिलाई नगर विधायक देवेंद्र के प्रतिनिधि के घर CBI का छापा: राकेश उर्फ़ भोलू श्रीवास्तव के घर जब पहुंची टीम तो लगा था ताला… महादेव बुक से कनेक्शन!

भिलाई। छत्तीसगढ़ में महादेव बुक घोटाले मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (CBI) की छापेमारी कार्रवाई जारी है। गुरुवार को सीबीआई की टीम भिलाई पहुंची और उन्होंने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि राकेश उर्फ़ भोलू श्रीवास्तव के घर पर छापा मारा। हालांकि, जब टीम वहां पहुंची, तो उनके घर पर ताला लटका हुआ था और घर के अंदर कोई नहीं था। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने केवल घर की तस्वीरें और वीडियो खींचे और फिर वो लौट गई।

कुछ दिन पहले सीबीआई की टीम भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के घर भी पहुंची थी। उस समय विधायक घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन सीबीआई टीम ने उनके घर की तलाशी ली और घर वालों से पूछताछ की। इसके बाद अब टीम उनके विधायक प्रतिनिधि के घर पहुंची थी। महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा मामले में सीबीआई की टीम दुर्ग और रायपुर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर चुकी है। 3 अप्रैल की सुबह सीबीआई की टीम ने भिलाई नगर विधायक के प्रतिनिधि राकेश उर्फ भोलू श्रीवास्तव के घर का रुख किया। टीम में सुरक्षा कर्मी और कई अधिकारी शामिल थे।

भोलू श्रीवास्तव भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के करीबी सहयोगी हैं। वह भिलाई नगर निगम की सामान्य सभा और बजट बैठक में विधायक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेते रहे हैं। सीबीआई की कार्रवाई महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क से जुड़ी हुई है, और यह मामला छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में चल रही जांच का हिस्सा है। सीबीआई की टीम के साथ लोकल पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि, “सीबीआई की टीम भोलू श्रीवास्तव के घर सुबह आई थी। मैं भी वहां पहुंचा था। टीम ने भोलू के घर का फोटो वीडियो खींचा और फिर लौट गई।”

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...