महज 3 घण्टे में मितान योजना के तहत प्रमाण पत्र : रिसाली निगम ने जारी किया पहला सर्टिफिकेट, हितग्राही के खिले चेहरे…

रिसाली। मुख्यमंत्री मितान योजना लागू होने के बाद महज 3 घण्टे के अंदर आवश्यक प्रमाण पत्र मिलने शुरू हो गए हैं। इसके तहत सोमवार को रिसाली निगम ने पहला प्रमाण पत्र जारी किया। वार्ड 31 नया पारा निवासी जगन्नाथ साहू के घर पहुँचकर मितान ने प्रमाण पत्र सौंप। जगन्नाथ ने शाम 5 बजे कॉल कर प्रमाण पत्र बनाने मितान से संपर्क किया था।

खास बात यह है कि रविवार को ही मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया था। जैसे ही आयुक्त आशीष देवांगन को इस बात की जानकारी हुई कि लोकसेवा केंद्र के माध्यम से योजना के तहत मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने संपर्क हुआ है, आयुक्त ने तत्परता दिखाते हुए प्रमाण पत्र बनाने निर्देश दिए। बाद में मितान के साथ हितग्राही के घर पहुँचे और प्रमाण पत्र परिजनों को सौंपा गया।

पहले 7 दिन का समय लगता था:-
उल्लेखनीय है कि इसके पहले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बनाने 7 दिन का समय लगता था। वर्तमान में इस योजना के तहत अब लोगों को घर पहुँच सेवा मिल रही है। इस योजना के तहत नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, गुमास्ता, विवाह, जन्म व मृत्यु और विवाह में नाम संसोधन , जाति, निवास सहित कुल 13 प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...