भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मां ने अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कोड़ेक़ुरसे थाना क्षेत्र के ग्राम उइकेटोला की है. बताया जा रहा कि पति के अवैध संबंध से व्यथित होकर पत्नी ने यह कदम उठाया है.

जानकारी के मुताबिक, दुर्गूकोंदल निवासी महिला जयंती अपने पति गणेश कुंजाम के अवैध संबंधों से परेशान थी. इसके चलते पत्नी आत्महत्या करने दुर्गूकोंदल से लगभग 30 किमी दूर पति की प्रेमिका के खेत पहुंची, जहां उन्होंने अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ जहर खा ली. इस घटना में दोनों की मौत हो गई.
एएसपी संदीप पटेल ने बताया, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और बच्चे को दुर्गूकोंदल स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि बच्चे को दंपती ने गोद लिया था. कोडेकुर्से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.