बिलासपुर। दिव्यांग की पिटाई करने के मामले में एसपी ने महिला आरक्षक समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। बता दें कि सटोरिया को पकड़ने गए पुलिस कर्मियों ने होटल में दबंगई दिखाई थी। इस दौरान होटल के दिव्यांग कर्मचारी शमसुद्दीन से जमकर मारपीट की थी।

यह घटना 9 जुलाई की बेलगाना थाना क्षेत्र के खोंगसरा आमागोहन की है। दिव्यांग से मारपीट के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसपी से की थी। इस मामले की जांच के बाद एसपी ने आरक्षक दामोदर सिंह, हेमंत चंद्राकर व महिला आरक्षक कोमल तिवारी को सस्पेंड किया है।

