CG – शिक्षक निलंबित: छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल में शराब पीकर पहुंचा था शिक्षक… कलेक्टर साहू ने किया सस्पेंड… देखिए आदेश

रायगढ़। तीज त्यौहार, लोक संस्कृति, लोक कला को बढ़ावा देने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में इसकी शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरूआत की।

वहीं रायगढ़ में छतीसगढिया ओलंपिक खेलों में शराब पीकर पहुंचने वाले शिक्षक को कलेक्टर रानू साहू ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि खेल समाप्ति उपरांत शिक्षक शराब के नशे में स्टेडियम में पहुँचे थे। जिनके खिलाफ कलेक्टर ने कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार धरनीधर यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरनगर में व्यायाम शिक्षक के पद पर पदस्थ है। रायगढ़ स्टेडियम में खेलो के समाप्त होने के बाद वह शराब सेवन कर के खेल स्टेडियम में पहुँचे थे। उनके इस कृत्य को कलेक्टर रानू साहू ने गंभीरता से लिया और उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत आचरण करने पर निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ नियत किया गया है।