CGMSC घोटाले के मास्टर माइंड शशांक चोपड़ा को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने सीजीएमएससी में रीएजेंट खरीदी में हुए करोड़ों के घोटाले के आरोपी व मास्टर माइंड मोक्षित कारपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा है कि याचिकाकर्ता द्बारा किए गए कृत्य न केवल गंभीर आर्थिक अपराध है, बल्कि बड़े पैमाने पर समाज कल्याण के खिलाफ भी अपराध है। ईओडब्ल्यू व एसीबी ने उसके खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। पूरा मामला प्रदेश में मेडिकल इक्यूपमेंट सप्लाई में गड़बड़ी का है।

दरअसल, सीजीएमएससी रीएजेंट घोटाले की जांच कर रहे EOW ने 341 करोड़ के रीएजेंट घोटाले में संलिप्त 6 तकनीकी अधिकारी व विभागीय अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए स्पेशल कोर्ट में चालान पेश किया है। इन पर गंभीर आरोप है। मोक्षित कारपोरेशन ने निविदा हथियाने के लिए घुसखोर तकनीकी अधिकारियों को पहले अपने पक्ष में किया और फिर पर्चेस आर्डर का 0.2 से 0.5 प्रतिशत बतौर कमीशन रिश्वत भी दिया।

मोक्षित कार्पोरेशन ने कुछ दूसरी कम्पनियों से मिलकर पूल टेंडरिग की। दूसरी कम्पनियों के दाम अधिक थे , कम दाम होने पर मोक्षित को ठेका दे दिया गया। इसके बाद मोक्षित ने काफी ज्यादा दामों पर सप्लाई की। 8 रूपये में आने वाली क्रीम 23 रूपये में बेचीं गई ,रीएजेंट और ट्रीटमेंट मशीनों के दाम भी बहुत अधिक थे। मशीन को हर जगह स्थापित करना था , मगर ऐसा नहीं किया गया। जिस जगह मशीनें स्थापित की गईं , वहां भी इन्हें अचानक लॉक कर दिया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि शासन को करीब 400 करोड़ का घाटा हुआ है। इस दौरान 95 लाख के रीएजेंट ही बर्बाद हुए थे।

इस मामले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 409 एवं 120 बी तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)(ए, 13(2) एवं 7(सी) के तहत अपराध दर्ज किया। कई सरकारी अफसरों को भी गिरफ्तार किया गया जो इसमें शामिल रहे। शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। उसने अपनी जमानत के लिए याचिका पेश की। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की सिगल बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई उपरांत कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत आवेदन को खारिज किया है।

हाईकोर्ट ने कहा कि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल आदि में कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं हो पा रहा है, जो राज्य के लोगों के लिए सीधा नुकसान है। आवेदक द्बारा किए गए कृत्य न केवल गंभीर आर्थिक अपराध हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर समाज के कल्याण के खिलाफ भी अपराध हैं। इस स्तर पर आवेदक को जमानत देने से न केवल भ्रष्ट आचरण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में एक बेहद हानिकारक संदेश जाएगा, जिससे न्याय वितरण प्रणाली में जनता का विश्वास कम होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...