रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के 5 प्रमुख शहरों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में सम्पन्न होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 17 विभिन्न सेवाओं में कुल 246 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 9 फरवरी 2025 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

