CGPSC रिजल्ट जारी: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित… ये उम्मीदवार हुए सफल… इस वेबसाइट में चेक कर सकते है रिजल्ट

एजुकेशन डेस्क। छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (CGPSC Prelims Result 2023) बृहस्पितवार, 21 मार्च को घोषित किए गए है। इसके साथ ही CGPSC ने प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए योग्य पाए गए 3597 उम्मीदवारों के की सूची भी जारी कर दी है।

CGPSC Prelims Result 2023: ऐसे देखें अपना रोल नंबर
ऐसे में जो उम्मीदवार CGPSC द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना नाम व रोल नंबर सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर विजिट करें। फिर होम पेज पर ही दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार परिणाम (CGPSC SSE Prelims Result 2023) देख सकते हैं।

Exit mobile version