भिलाई। चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ आरपीएफ अब एक्शन मोड में आ चुकी है। भिलाई पावर हाउस में लगातार चेन पुलिंग की शिकायत मिल रही थी। आरपीएफ कमांडेंट रमन कुमार के निर्देश पर टीम ने ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग करने वाले 24 यात्रियों पर कार्रवाई की है। भिलाई पावर हाउस में टीटीई ने यात्रियों का टिकट चेक किया तो पाया कि अधिकतर यात्री दुर्ग तक यात्रा करने का टिकट रखे थे, लेकिन ट्रेन में चेन खींचकर उतर गए।

उचित कारण नहीं होने के कारण चेन खींचने वाले 01 व्यक्ति को रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत गिरफ्तारी की गई। 6 यात्रियों को रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत, 10 व्यक्तियों को रेलवे एक्ट की धारा 145 बी के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं सात लोगों से 1640 रुपए जुर्माना वसूला गया। कुल 24 यात्रियों पर कानूनी कार्यवाही कर चेतावनी देकर मुचलका पर छोड़ा गया।

चेन पुलिंग से प्रभावित हो रही रेल सेवाएं
अलार्म चेन खींचना पूरे भारत में रेल सेवाओं के देरी से चलने के लिए एक प्रमुख कारण है। किसी भी रेलगाड़ी के असामान्य रूप से रुकने से न केवल उस विशेष रेलगाड़ी की समयबद्धता प्रभावित होती है, बल्कि उसके पीछे चलने वाली सभी रेलगाड़ियों की समयबद्धता भी प्रभावित होती है, साथ ही रेल यात्रियों का बहुमूल्य समय भी बर्बाद होता है। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेन नंबर 18202 नौतनवा-दुर्ग में बिना उचित कारण के चेन खींचने वालों पर कार्रवाई की।
जारी रहेगी कार्रवाई : आरपीएफ कमांडेट
आरपीएफ कमांडेट रमन कुमार ने बताया कि यात्रियों से अपील है कि वे बिना किसी उचित कारण के छोटी-मोटी वजहों से ट्रेनों में अलार्म चेन खींचने से बचें। इसका सहारा केवल आपातकालीन स्थितियों के दौरान ही लिया जाना चाहिए। लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, ताकि ट्रेन का परिचालन समय पर हो।