दुर्ग। दुर्ग जिला पंचायत में सभापति लक्ष्मी यशवंत साहू ने महमरा-रसमड़ा जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, आवागमन करने वाले आमजनो एवं छात्र-छात्राओं को जर्जर सड़क के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोग चोटिल हो रहे है। इसके साथ ही सभापति ने कहा कि जब तक बड़ी दुर्घटना न हो जाए तब तक सड़क नही बनेगा क्या? इस पर अधिकारियों ने माफी मांगते हुए सड़क ठीक करने दस दिन का समय मांगा है। अब देखने ये होगा की 10 दिनों बाद क्या सड़क की हालत सुधर जाएगी की ये मामला भी दब जाएगा।


