छत्तीसगढ़ में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार: दुर्ग-बस्तर संभाग के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट… 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिनों तक दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के संभावनाएं है। बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर , दंतेवाड़ा ,सुकमा और नारायणपुर जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ चलने की आशंका है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बारिश का सिस्टम बनने की वजह से मौसम में ऐसा बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सबसे ज्यादा मैक्सिमम तापमान दंतेवाड़ा में 41.6 डिग्री रहा। सबसे कम मिनिमम तापमान 19.3 डिग्री जशपुर में दर्ज किया गया। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव के आसार नहीं है। इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री कि गिरावट आएगी। अप्रैल में बारिश और बादलों की वजह से अधिकतम दिनों तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे रहा। अभी तक छत्तीसगढ़ में लू चलने की घोषणा नहीं हुई।

छत्तीसगढ़ में एक-दो बार तापमान 42 से 43 ​डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, लेकिन लू चलने की स्थिति नहीं बनी। अब मौसम विभाग ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में फिर से नए सिस्टम बनने का अनुमान जताया है। इन सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ गायत्री वाणी कांचीभ के अनुसार अधिकतम तापमान अब पहले जैसा नहीं पहुंच रहा है। इसकी वजह क्लाइमेट चेंज है। अचानक​ सिस्टम बनने से बारिश हो जाती है और तापमान गिरता है। वैसे अप्रैल में इस तरह का सिस्टम बनना अब सामान्य हो गया है।

Exit mobile version