भिलाई। ये बात सच है कि जब आप एटीएम मशीन में जाए तो आप किसी अन्य के सामने पैसे न निकाले और किसी को कार्ड न दें। यही नहीं, किसी को भी गलती से कार्ड का पिन नंबर न बताए। अगर इन तीनों बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपके साथ ठगी हो सकती है।
ताजा मामला, वैशालीनगर थाना क्षेत्र का है। जहां ठगी हुई है कार्ड बदलकर। एटीएम बदलकर रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत कार्रवाई किया है।
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि साकेत नगर, कोहका वार्ड नं 13 भिलाई निवासी आजू राम साहू ने शिकायत किया है कि वैशाली नगर स्थित एसबीआई के एटीएम से रकम निकासी के लिए गया था। 9 हजार रुपए एटीएम से निकाला गया।
तीन अज्ञात व्यक्ति पीड़ित के पीछे खड़े थे। एटीएम कार्ड को निकालकर अपने पास रख लिया और फर्जी एटीएम कार्ड पीड़ित को देकर फरार हो गए। कुछ देर बाद पीड़ित के पास मोबाइल पर खाते से 1 लाख 6 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। परेशान पीड़ित ने घटना की सूचना वैशाली नगर पुलिस को दी।