छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र: 16 दिसंबर से शुरू होगा विंटर सेशन… 5 दिन चलेगी सदन की कार्यवाही

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है। यह सत्र 5 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल 4 बैठकें आयोजित की जाएंगी। सत्र में प्रमुख रूप से वित्तीय कार्यों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, धान खरीदी, सरकारी नौकरियों में भर्ती और राज्य की कानून व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर भी बहस होने की संभावना है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने विधायक दलों की बैठकें आयोजित कर सत्र की रणनीति तैयार करेंगे। इस सत्र के दौरान इन मुद्दों को लेकर हंगामे की उम्मीद जताई जा रही है।