PHOTOS: तिरंगामय हुआ छत्तीसगढ़: राजभवन से लेकर सीएम हाउस तक हुआ ध्वजारोहण… तस्वीरों में देखिए 75वें स्वतंत्रता दिवस की झलकियां

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में ध्वजारोहण किया एवं सलामी ली। साथ ही परेड का निरीक्षण भी किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, डॉ. एस. भारतीदासन, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद सहित मुख्यमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री निवास में स्वतंत्रता दिवस मनाने पहुंचे अधिकारियों-कर्मचारियों के नन्हें बच्चों से मुख्यमंत्री ने बड़ी ही आत्मीयता के साथ मुलाकात की। बच्चों के नाम पूछे और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय में संचालक जनसम्पर्क सौमिल रंजन चौबे ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। चौबे ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर संचालक द्वय उमेश मिश्रा एवं संजीव तिवारी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्य सूचना आयुक्त एम. के. राऊत ने आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग, नवा रायपुर के कार्यालय भवन में ध्वजारोहण किया और राष्ट्र की आजादी के परवानों को नमन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मुख्य सूचना आयुक्त राउत ने कहा कि आज का दिन हमें याद करना चाहिए कि भारत की आजादी के दीवानों को, जिन्होंने भारत मॉं को अग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने अपने प्राणों का बलिदान दिया और अनेकों राष्ट्रवादियों को फांसी की सजा मिली, अनेकों राष्ट्रभक्तों ने गोलियां खाई। आजादी के बाद भारत के नागरिकों को सामाजिक, और आर्थिक न्याय, अवसर और कानूनों में समानता, विचार, भाषा, विश्वास, व्यवसाय, संघ निर्माण और कार्य की स्वतंत्रता, कानून तथा सार्वजनिक नैतिकता के अधीन प्राप्त हैं। जिसमें न्याय, समता, बंधुता, व्यक्ति की गरिमा, विचार-अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता जैसे शब्द हमें भाईचारा का रास्ता दिखाते हैं।

इस अवसर पर राज्य सूचना आयोग के आयुक्त अशोक अग्रवाल, मनोज कुमार त्रिवेदी, धनवेन्द्र जायसवाल, आयोग के अवर सचिव आभा तिवारी, संयुक्त संचालक धनंजय राठौर, स्टाफ आफिसर्स एस- आर- दीवान, रजनी छड़ीमली, बीरेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ लेखाधिकारी जे-आर-रावटे, अनुभाग अधिकारी अतुल कुमार वर्मा सहित अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर, अटल नगर में आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग कार्यालय में 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने ध्वजारोहण किया। अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने आयोग के सचिव जी.एस. सिकरवार, सूरज दुबे व अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी में महापुरूषों के योगदान के संदर्भ में संक्षिप्त उद्बोधन भी दिया।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ का अवसर और झमाझम होती बारिश के बीच भी स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में पूरे जोश और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद राजवाड़े ने तिरंगे के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे एवं शान्ति के प्रतीक श्वेत कपोत आकाश में छोड़े। इस दौरान संचालक, सीजीएमएससी एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल भी शामिल रहे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम सन्देश का वाचन मुख्य अतिथि राजवाड़े ने किया। संदेश वाचन करते हुए देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के पावन और गौरवशाली अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले महान विभूतियों की शहादत को याद किया। उन्होंने कहा कि न्याय योजनाओं की पहल की गई थी उसे निरन्तर आगे बढ़ाने के लिए भी शासन संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री बघेल ने संदेश में कहा है कि आपसी विश्वास, समन्वय, सद्भाव, एकता और समझदारी की बदौलत हम भावी चुनौतियों का मुकाबला भी पूरी क्षमता से करेंगे। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ से फिर एक नया सफर शुरू होगा, जो न्याय की हमारी विरासत के साथ आगे बढ़ेगा और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का लक्ष्य पूरा करेगा।

’मुख्य अतिथि ने शहीदों के परिजनों एवं जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित-’
कार्यक्रम में राजवाड़े ने शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं नगरवासी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका...

महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

दुर्ग में लॉ की स्टूडेंट्स से रेप: शारीरिक संबंध...

दुर्ग। दुर्ग जिले में 26 वर्षीय लॉ की स्टूडेंट्स से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई है। पहले...

कांग्रेस पर भाजपा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा का करारा...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि कल विश्व श्रम दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए संचालित...

भाजपा ने आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन विजन ऑफ विकसित...

रायपुर। गुरुवार 2 मई को राजधानी रायपुर के महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवी सम्मलेन विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत आयोजन किया...

ट्रेंडिंग