छत्तीसगढ़: जंगल में मिली अधजली लाश, सब्जी बेचता था मृतक, सौतेलों भाइयों पर…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के फदहाखार के जंगल में एक अधजली लाश मिली है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने शव की पहचान कर ली है। शव की पहचान रवि साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, मृतक के दो सौतेले भाइयों ने मिलकर ही अपने भाई को मौत के घात उतार दिया। इसमें एक आरोपी का नाम नरेंद्र साहू है। ये मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना 31 जनवरी की रात की है। जहां शहर से लगे बाइपास रोड स्थित फदहाखार के जंगल के मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने रविवार 4 फरवरी को अधजली लाश देखी थी। इसके बाद डायल 112 को इसकी जानकारी दी गई। लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शव की पहचान चांपा निवासी सब्जी कारोबारी रवि साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए आसपास के थानों को सूचना दी थी। गुम इंसानों की भी जानकारी मांगी गई थी। मृतक की पहचान करने के लिए उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया में भी वायरल किया गया था, ताकि उनके परिजन हुलिए से पहचान कर सके। पुलिस की जांच में पता चला कि एक व्यक्ति की अधजली लाश बोरे से ढंकी हुई रखी गई है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को शक था कि युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह की गई है। हत्या के बाद पहचान और सबूत छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया है। लेकिन इसमें भी पूरी सफलता नहीं मिलने पर अधजली लाश को बोरे में भर कर जंगल में फेंक दिया।

दैनिक भास्कर डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने अधजली लाश को जिस बोरी में बांध कर जंगल ले गए थे, उस बोरे के पास एक और बोरी पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने दूसरे बोरी में लिखे नंबर से जांच पड़ताल शुरू की। बोरी में लिखे नंबर के जरिए पुलिस गोदाम तक पहुंची। दरअसल, सब्जियों को वैसे ही बोरियों में भर कर सप्लाई किया जाता था। इस तरह मामले का खुलासा हुआ और शव की पहचान हुई। इससे पहले सिरगिट्‌टी टीआई नवीन देवांगन ने बताया कि युवक की आयु 30 से 35 साल के बीच है। युवक की हत्या किसी दूसरी जगह की गई है, क्योंकि लाश बोरे में लिपटा हुआ मिला है। शव करीब 4 दिन पुरानी है। मृतक लाल व काले रंग की चेक शर्ट व नीले रंग का लोवर पहना हुआ है। मृतक के पास से कोई भी सामान नहीं मिला था। लेकिन शव की पहचान कर ली गई है। सिरगिट्टी से लगे फदहाखार जंगल शुरू से ही आपराधिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है। इससे पहले भी यहां एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। एक अन्य हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी पुलिस से छुपने के लिए फदहाखार के जंगल में छिपे थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी: प्रदेश सरकार ने...

रायपुर। राज्य में खरीफ सीजन 2025 के दौरान विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने समय रहते न...

Durg News: पिकअप की टक्कर से व्यापारी की मौत,...

दुर्ग। पिकअप वाहन टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।...

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....