छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने शराब नीति और कुशासन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन… प्रदेश को बताया ‘उड़ता छत्तीसगढ़’ बनने की राह पर

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच द्वारा 21 अप्रैल को दुर्ग जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने कहा “छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय की सरकार सुशासन की सरकार नहीं बल्कि कुशासन की सरकार हैं छत्तीसगढ़ में तीन बाबा हुए प्रेम प्रकाश पांडे पानी वाले बाबा, रमन सिंह चाउर वाले बाबा अब गांव गांव में दारू पहुचानें वाले दारू वाले बाबा। विष्णु देव साय जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब की दुकान खोला गया है और जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में शराब की नीति लाई गई हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इससे छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य अंधकार में हैं जिस प्रकार छत्तीसगढ़ की सरकारी स्कूलों को बंद कर शराब भट्टी खोली जा रही हैं इससे साफ जाहिर होता है छत्तीसगढ़ सरकार की नीति शिक्षा को बढ़ावा न देकर शराब को बढ़ावा देना है छत्तीसगढ़ में अब नशा के कारण अपराध का गढ़ बन चुका है नशा के कारण घरेलू हिंसा बड़ा है सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुआ है पूरन लाल साहू ने कहा वो दिन दूर नहीं नशा के कारण आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ को भी उड़ता पंजाब की तरह उड़ता छत्तीसगढ़ कहेंगे।”

छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने ये भी कहा “छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा की कोई कमी नहीं है भारत का 15 प्रतिशत जीडीपी छत्तीसगढ़ अकेला देता है फिर भी छत्तीसगढ़ पिछड़ा राज्यों में गिनती होता है जब की कई ऐसे राज्य हैं जहां पर न के बराबर खनिज संपदा है फिर भी विकसित राज्यों में गिनती होती हैं जैसे महाराष्ट्र , तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,गोवा,केरल,पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे विकसित राज्यों में गिरती होती है फिर छत्तीसगढ़ कैसे पिछड़ गया अब छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों को विचार करने की जरूरत है।”

Exit mobile version