5वी राष्ट्रीय एम एम ए प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने झटके 18 पदक, वर्ल्ड चैंपियनशिप एवम एशियन चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ के 10 खिलाड़ियों का चयन…

भिलाई। छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के 30 खिलाड़ियों ने 5वी एम एम ए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 05 स्वर्ण , 05 रजत एवम 8 कांस्य पदक अर्जित किए। जूनियर वर्ग में अवनी नैथानी, वाई तर्शित , तनिष्का भंसाली , पलक नाग , क्षितिज यादव ने स्वर्ण पदक अर्जित किया।


सीनियर वर्ग में मयूर चंद्र प्रसाद , एम. शैलेश कुमार , नितेश कंवर , मुस्कान रात्रऐ तथा इशिता चौहान रजत पदक अर्जित किया। एवम सौरभ कुर्रे, आकाश यादव, सोनम राजभर , आयुष यादव, विशाल गुप्ता , प्रकाश पांडे , स्नेहा शाह तथा अभिषेक मैनन ने अपनी अपनी विभिन्न वजन समूह मैं कांस्य पदक अर्जित किया ।

प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के द्वारा नीमच में 19 मई से आयोजित हुई । यह आयोजन मध्यप्रदेश में मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर एवं राष्ट्रीय एम एम ए अध्यक्ष शरीफ बापू के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में देश के 32 राज्यों एवम केंद्र शासित प्रदेश की टीमों ने भागीदारी निभाई । छत्तिसगढ़ ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से शीर्ष 5 टीमों में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।

देश के सर्वोच्च 300 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियनशिप एवम एशियन चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ के 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ। राष्ट्रीय एम एम ए प्रतियोगिता में कोच एवं छत्तीसगढ़ सचिव नितिन सिंह ने बतोर इंटरनेशनल रैफरी , मेडिकल कमिशन चेयरमैन डॉक्टर दिव्या नितिन सिंह बतौर मेडिकल हेड तथा नीरज एवं अनुराग स्वर्णकार ने राष्ट्रीय निर्णायक की भूमिका निभाई।

राष्ट्रीय एम एम ए प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान आकर्षण बने रेसलिंग विश्व के द ग्रेट खली, सिनेमा जगत के रंजीत बेदी, राज प्रेमी तथा जसलीन माथारू जिनके आने से दर्शकों का उत्साह बड़ा तथा इन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी उपाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव सचिव नितिन सिंह सह सचिव वाई फनी कुमार कोषाध्यक्ष डॉक्टर दिव्या नितिन सिंह तथा समस्त पदाधिकारियों ने विजई टीम को अपनी बधाइयां प्रेषित की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ सब जूनियर बालिका हॉकी टीम हेतू चयन स्पर्धा…...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाली ’’छत्तीसगढ़ हॉकी’’ की सब जूनियर बालिका हॉकी टीम हेतु एक दिवसीय चयन स्पर्धा विगत दिवस...

विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर-5 कार्यालय में जनता से...

भिलाई नगर। भिलाई नगर क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव ने शनिवार को सेक्टर-5 स्थित अपने विधायक कार्यालय में जनसमस्याओं के निराकरण हेतु जनता से...

छत्तीसगढ़ का पहला रोल बॉल स्केटिंग फ्लोर रिसाली में...

रिसाली, दुर्ग। छत्तीसगढ़ का पहला रोल बाॅल स्केटिंग फ्लोर का लोकार्पण रिसाली के आत्मानंद गार्डन में रविवार को देर शाम किया गया। इसके निर्माण...

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

ट्रेंडिंग