दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ी ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव 07 नवंबर से 10 नवंबर तक नगरीय स्तरीय पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम में आयोजित होगी। विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम पहुँचकर नगरीय स्तरीय क्षेत्र में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयुक्त लोकेश चंद्राकार, अध्यक्ष व खेल खुद विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी, संजय कोहले, दीपक साहू, हमीद खोखर, राजकुमार नारायणी, बिजेंद्र भारद्वाज, अजय गुप्ता मौजूद रहें।


खेल के दौरान विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चंद्राकार, मनदीप सिंह भाटिया ने दौड़ लगाकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। विधायक अरुण वोरा ने भवँरा अपने हाथ मे लिया तो वही महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने पिट्टूल में बेहतर खिलाड़ी की तरह शानदार प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का उन्होंने स्वयं खेल में शामिल होकर उत्साहवर्धन किया।


विधायक वोरा ने कहा शारीरिक विकास के लिए खेल आवश्यक है वहीं जहां छत्तीसगढ़ी परंपरा से जुड़े हुए खेल को खेलने का मौका मिले तो निवासरत लोगों के लिए इसका उत्साह और भी बढ़ जाता है और आज वहीं चीज़ मिनी स्टेडियम में देखने का मौका मिला। छत्तीसगढिया ओलंपिक का क्रेज न सिर्फ बच्चों और युवाओं तक सिमित है। बल्कि महिलाओं और बुजुर्गों में भी जमकर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को लेकर उत्साह है।



वार्ड क्रमांक 6 के निवासी 80 वर्ष वृद्ध महिला भवँरा चलाकर अपना हाथ आजमाते नजर आई, तो वही बच्चों ने गिल्ली डंडा, फुगड़ी और कबड्डी दौड़ जैसे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में अधिक संख्या में शामिल हुए। दौड़ में नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा दौड़ में प्रथम आए विधायक व महापौर ने फिटनेस को लेकर सराहा। जब से छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का आयोजन प्रारंभ हुआ है तब से लेकर प्रतिदिन खेल खेलने वालों में गजब का उत्साह दिख रहा है। महिलाएं हो, चाहे बच्चे हो, युवा हो सभी खेल में शामिल हो रहे हैं।

गौतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट स्टार में किया जा रहा है, वही इस खेल को लेकर शहर में काफी उत्साह है, शहर नगरीय क्षेत्र के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़िया खेल का खूब लुफ्त उठाया और जमकर खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


छत्तीसगढ़ी ओलंपिक कार्यक्रम मिनी स्टेडियम खेल मैदान में आज कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थावनी, गिरीश दीवान, जावेद अली, राजेन्द्र ढाबाले, भारती ठाकुर, आसमा डहरिया, स्वेता महलवार, पंकज साहू, करण यादव, मोहित मरकाम, थानसिंह यादव , क्षमा शर्मा, सुरेश भारती ने भी खेल का खूब आनंद लिया।

14 प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेल जिसमें पिट्टुल, गिल्ली डंडा, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बाटी (कंचा), बिल्ल्स, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद का खेल शामिल है। लोग खेल मैदानों में पहुंचकर और खेलकर खूब आनंद ले रहे हैं।


