CG – बच्चे ने किया सुसाइड: पिता ने तंबाकू खाने से मना किया तो बेटा हो गया नाराज, खिड़की में रस्सी बांधकर लगाई फांसी

CG

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक छात्र ने पिता के तंबाकू खाने से मना करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना जशपुर जिले के बगीचा थान्तर्गत पंडरापाठ चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत छिछलीर के खोमारापाठ गांव का है कि कुछ दिन पहले ही मृतक बच्चे के पिता ने उसे तम्बाकू खाने से मना किया था, जिससे वह नाराज चल रहा था। इसी बीच उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया मृतक गांव के ही प्राथमिक शाला में पांचवी कक्षा में पढ़ाई करता था।

छात्र मुकेश घर के एक कमरे में रात को खाना खाकर अकेले सोया था। जब सुबह वह नहीं उठा तो परिजनों ने आवाज लगाई। इसके बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद परिजनों ने खिड़की की ओर देखा तो उनके होश उड़ गए। बच्चा घर के ही खिड़की में फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

परिजन दरवाजा तोड़ कर अंदर गए। बच्चे की मौत हो चुकी थी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बच्चे ने खिड़की में लगी रॉड में रस्सी से फांसी का फंदा बनाया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार वाले गहरे सदमे में हैं और पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक बच्चे काे कुछ दिन पहले उसके पिता ने तंबाकू खाने से मना किया था, जिससे कारण बच्चा नाराज था। फिलहाल, बगीचा थाना क्षेत्र की चाैकी पण्ड्रापाठ पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Exit mobile version