भिलाई। माइलस्टोन एकेडमी में अक्सर कुछ न कुछ अलग और नया आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को माइलस्टोन सीनियर विंग में स्टूडेंट्स के द्वारा मिट्टी के गणेश बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गणेश चतुर्थी के आने की खुशी में किया गया। सभी स्कूल के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभागीता दर्ज करवाई। उनके नाजुक हाथों के द्वारा गणपति बप्पा का निर्माण साक्षात प्रभु क दर्शन करवा रहा था।
स्कूल प्रबंधन कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के समीप लाकर प्रदूषण से दूर करना था। कण-कण में प्रभु का वास है, चाहे वह मिट्टी हो या हमारी आत्मा। यह कल्पना बच्चों द्वारा निर्मित सुंदर सजीली मूर्तियों को देखकर सजीव हो उठी। स्कूल की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला एवं एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने स्टूडेंट्स की इस प्रतिभा की सरहाना करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी।