भिलाई। माइलस्टोन अकादमी में गुरुवार को क्विज क्लब एवं मीडिया एंड आईटी क्लब ने क्विज प्रतियोगिता, स्कैवेंजर हंट एवं चक्रव्यूह का आयोजन किया। सूर्या मॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मीडिया एंड आईटी क्लब के बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट कार्यों से की गई। बच्चों ने कई विषयों में प्रोजेक्ट बनाया था, जिसकी काफी प्रशंसा की गई।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा बड़े ही रोचक तरीके से रची गई थी। इसमें चार समूहों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। सर्वप्रथम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके तहत विभिन्न चरणों में विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। तत्पश्चात स्कैवेंजर हंट का आयोजन किया गया, जिसमें चारों ही टीम को विभिन्न प्रकार के प्रश्न दिए गए थे, जिसे हल करते हुए उन्हें फोटो खींचनी थी। टीम डी ने बड़ी ही एकाग्रता और जोश के साथ अपने टास्क को पूरा किया और विजेता बनी।

चक्रव्यूह का आयोजन कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया था, उन्हें दिए गए विभिन्न प्रकार के खेलों, प्रश्नों आदि से उस चक्रव्यूह से बाहर निकलना था। सभी विद्यार्थियों ने इन सभी कार्यक्रमों का आनंद उठाया एवं शिक्षकों व आयोजन टीम ने बच्चों की सराहना की। इस प्रतियोगिता के दौरान पूरे माॅल का नजारा देखते ही बन रहा था। वहां उपस्थित सभी लोगों ने इस रोमांचक प्रतियोगिता का आनंद उठाया।
विजेता टीम को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता की सफलता पर शाला की डायरेक्टर डॉक्टर ममता शुक्ला एवं एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।