हॉस्पिटल सेक्टर अग्निकांड के प्रभावितों के लिए बढ़ रहे मदद के हाथ: जिन बच्चों की जल गई कॉपी-किताब और बैग, उनके लिए राजीव युवा मितान क्लब आया आगे, अतुल श्रीवास्तव बोले-कोई कमी नहीं होगी, करेंगे हरसंभव मदद

भिलाई। हॉस्पिटल सेक्टर अग्निकांड में काफी नुकसान हुआ है। लोग बेघर हो गए। सारा सामान जल गया। कुछ भी नहीं बचा है। इन सबमें स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी हैं, जिनका सारा कॉपी-किताब और बैग जलकर खाक हो गया। अब मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य मदद के लिए आगे आए हैं। वैशालीनगर विधानसभा के राजीव युवा मितान के अतुल श्रीवास्तव ने यह जिम्मा उठाया है। उन्होंने कहा कि, हम विधायक देवेंद्र यादव का जन्मदिन नहीं मनाएंगे। इस अग्निकांड में प्रभावित लोगों की मदद करेंगे। इसके लिए हमारी टीम ने विजिट किया है। टीम DY के मेंबर इस काम के लिए आगे आ रहे हैं। सभी कुछ न कुछ जिम्मा उठाकर इन बेघर हो चुके लोगों की मदद करेंगे। अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि सभी बच्चों को नोट्स, किताबें और जरूरी संसाधन मुहैया कराई जाएगी। इसमें किसी प्रकार की तकलीफ छात्रों को नहीं होगी। इस संकट की घड़ी में हम सब साथ खड़े हुए हैं।

Exit mobile version